शनिवार, 25 नवंबर 2023

ये तेरे लव करते हैं बातें जो #हंसते हंसते!


ये तेरे लव करते हैं बातें जो हंसते हंसते ,

बचेगा दिल कैसे इन #अदाओं में फंसते फंसते,

ज्यों ज्यों गुजरती तेरी बातें दिल के रस्ते,

खोता जाता दिल तुझमें #आहिस्ते आहिस्ते ।


करने लगा है जिद अब तो ये #नादान दिल ,

पल पल करने को बातें तुझसे हर पल मिल,

हो जाओ जिंदगी में अब बस ऐसे शामिल,

बसते है दिल में जैसे कोई चाहत के #फरिश्ते ।


होता है दिल जब कभी  खुद  #तन्हाइयों में ,

गूंजती है वो तेरी बातें दिल की गहराइयों में ,

पाता है दिल कभी खुद को सुकून की #दवाइयों में ,

तो रहता है कभी दिल ये उलझते उलझते ।


तड़पना न पड़े दिल को अब यूं तन्हाइयों में ,

उलझे न अब ये दिल तेरी बातों की परछाइयों में,

बस रहो अब तो सदा सामने बनके #सच्चाइयों में ,

जोड़ लो अब तो सदा के लिये चाहत के #रिश्ते । 

शुक्रवार, 10 नवंबर 2023

#दीवाली में तकदीर ये संवर जायेगी .

 


#दीवाली में तकदीर ये संवर जायेगी ,

मां #लक्ष्मी हमारे घर आयेंगी

 

रोशनी से रोशन होगा यह जहां,

धन धान्य से संपन्न होगा हर इंसा,

खुशियां की होगी हर घर वर्षा ,

ऐसी जिंदगी सबकी निखर जायेगी ।

दीवाली में तकदीर ये संवर जायेगी ,

मां लक्ष्मी हमारे घर आयेंगी

 

दीवाली में तकदीर ये संवर जायेगी ,

#श्रीराम संग मां #सीता घर आयेंगी

अधर्मियों का मिटेगा नामोनिशान,

बुराइयों के तमस का हटेगा पहरा,

अच्छाई और धर्म की ध्वजा लहरा ,

राममय हो यह दुनिया जग मगायेगी

दीवाली में तकदीर ये संवर जायेगी ,

श्रीराम संग मां सीता घर आयेंगी

 

#दीपावली की अनंत शुभकामनायें एवम बधाइयां

जय मां लक्ष्मी, जय सियाराम