#अनजानी राहों की ,
क्यों छानते हो खाक,
बहुत कुछ मौजूद है,
जाना पहचाना आसपास।
अपने अंदर जरा तो,
एक बार तो झांक ,
मिल जायेगा खुद में,
जो अपने अंदर है खास।
धार देकर जरा उसको ,
कुछ #खासियत से नवाज,
बनाओ फिर जीने का,
एक अलग ही अंदाज ।
#मुश्किल होगी जब सामने,
तो खा जायेगी मात ,
बढ़ते रहेंगे राहों में ,
और #मंजिल होगी पास ।