शनिवार, 26 जनवरी 2019

गणतंत्र# दिवस पर तिरंगा# फहराया !


Image साभार गूगल .

गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया ,
सलामी देकर राष्ट्रगान गाया ।
कुछ नाच गाकर कुछ भाषण देकर ,
देशभक्ति का भाव जगाया ।
याद किया शहीदों के बलिदानों को,
कुर्बानी का न होने देंगे जाया ।
हक़ को लड़कर लेने की है ठाना ,
फर्ज का जज्बा रग रग में समाया ।
प्रण किया  मिलजुलकर ऐसे रहेंगे ,
जैसे हो एक परिवार का साया ।
उन महापुरुषों के है हम आभारी ,
जिन्होंने यह संविधान बनाया ।
देश का यह गणतंत्र अमर रहे ,
 ऐसे भाव ले घर वापस आया ।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनाये । 

2 टिप्‍पणियां:

  1. गणतंत्र के पर्व पर सार्थक भावपूर्ण रचना की बधाई ...

    जवाब देंहटाएं
  2. नासवा सर बहुमूल्य प्रतिक्रिया के लिए बहुत धन्यवाद एवं आभार ।

    जवाब देंहटाएं

Clickhere to comment in hindi