रविवार, 10 फ़रवरी 2019

कर लो कौशल# विकास# और सीख लो तकनीकी# हुनर!

कर लो कौशल# विकास# और सीख लो तकनीकी# हुनर!

कर लो कौशल विकास और सीख लो तकनीकी हुनर ।
दूर होगी कैरियर  की चिंतायें  जीवन जायेगा संवर ।

माना की पढ़ाई पर टूट पड़ा परिस्थितियों का कहर ।
न ही हासिल कर पाये उच्च शिक्षा  के अच्छे अवसर ।
चिन्ता की कोई बात नही और न ही ज्यादा करें फिकर ।
कर लो कौशल विकास और सीख लो तकनीकी  हुनर ।

उद्योगों का कार्य या उपकरणों के मरम्मरत का हो हुनर ।
ऐसी विभिन्न विधाओं और व्यवसाय में प्रशिक्षण लेकर ।
पा सकते है रोजगार और स्वरोजगार के ढेरों अवसर ।
अपने शहर में स्थापित करें स्वरोजगार होकर पेशेवर ।

दूसरों को भी रोजगार के अवसर देकर बने आत्मनिर्भर ।
बने स्वभाग्य निर्माता 'दीप' शुरू करें अजीविका सफ़र।
कर कौशल विकास और सीख कर  तकनीकी  हुनर ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Clickhere to comment in hindi