सोमवार, 7 अक्टूबर 2019

सबकी प्रार्थना मातारानी कर रही स्वीकार है !

इमेज गूगल साभार 

मातारानी की उपासना का यह पावन त्यौहार है ,
श्रृद्धा  और भक्तिभाव से सारा जगत सरोबार है ।

मंदिरों में माता के भक्तों की लग रही  कतार है ,
मातारानी की कृपा से हो रहा सबका बेड़ापार है ।

स्थापित घट में जल रही अखंड ज्योति लगातार है ,
अलौकिक प्रकाश से दुखों का मिट रहा अंधकार है ।

मंदिरों में हवन, आरती और हो रहे मंत्रोच्चार है ,
स्वरलहरियों से हो रही माता की जय जयकार है ।

कन्याओं को मान देवी माता स्वरूप अवतार है ,
उनके पूजन और सम्मान से हो रहा जग उद्धार है ।

सबकी प्रार्थना मातारानी कर रही स्वीकार है ,
मातारानी का मिल रहा आशीर्वाद और प्यार है ।

सबके सपने और उम्मीदों को मिला आकार है ,
 सुखी, समृद्ध और भक्तिमय हुआ यह "दीप" संसार है ।
....….@@@......…..@@@............@@@........

नवरात्र पर्व की मंगलमय शुभकामनाएं एवं बधाइयां ।
मातारानी का कृपा हमसभी पर ऐसे ही  सदा बनी रहे ।
जय माता दी ।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=10220316930583116&id=1524713766

2 टिप्‍पणियां:

Clickhere to comment in hindi