मंगलवार, 24 मार्च 2020

कुछ दिन तो गुजारें अपने #घर #मकान में ।

( इमेज गूगल साभार ) 

#कोरोना वायरस की रोकथाम में ,
कुछ दिन तो गुजारें  अपने घर मकान में ।  
मिला है मौका इस नेक काम में ,
कुछ दिन तो गुजारें  अपने घर जहान में । 

होती थी शिकायत सबकी जुबान में 
,  
घर से बाहर रहते हो हमेशा काम में ,
नहीं समय घर के लिये सुबह शाम में ,
पर मिला है मौका कोरोना की रोकथाम में ,
कुछ दिन तो गुजारें  अपने घर मकान में ।

आओ  बटायें हाथ घर के कुछ काम में 
,
बैठ जाये साथ बच्चों बुजुर्गों के मान में ,
गुजार लें वक्त पढ़कर ज्ञान विज्ञान में ,     
मरने छोड़ दें कोरोना को बाहर के सामान में ,
कुछ दिन तो गुजारें  अपने घर मकान में ।

न फैलेगा कोरोना इंसान से इंसान में 
,
होगा सहयोग कोरोना वीरों के योगदान में ,
हो जायेंगे पास इस कठिन इम्तिहान में ,
पड़ेगी चोट करारी कोरोना के जान  में ,
जब कुछ दिन गुजारेंगे अपने घर मकान में ।  

कोरोना वायरस की रोकथाम
 में ,
कुछ दिन तो गुजारें  अपने घर मकान में ।   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Clickhere to comment in hindi