#वैज्ञानिकों का श्रम ,
प्रतिभाओं का प्रदर्शन,
सफलता में परिवर्तन ,
#चांद पर कदम ।
आशाओं की नई किरण ,
संभावनाओं की नई जंग,
नया उत्सव और उमंग ,
चांद पर कदम ।
शुभकामनाओं के संग ,
बधाइयां है असंख्य ,
आभार और धन्य धन्य,
चांद पर कदम ।
जय भारत , जय हिंद ।
जय भारत , जय हिंद ।