फ़ॉलोअर

बुधवार, 23 अगस्त 2023

#चांद पर कदम ।

 


#वैज्ञानिकों का श्रम ,

प्रतिभाओं का प्रदर्शन,

सफलता में परिवर्तन ,

#चांद पर कदम ।


आशाओं की नई किरण ,

संभावनाओं की नई जंग,

नया उत्सव और उमंग ,

चांद पर कदम ।


शुभकामनाओं के संग ,

बधाइयां है असंख्य ,

आभार और धन्य धन्य,

चांद पर कदम ।


जय भारत , जय हिंद ।

जय भारत , जय हिंद ।

मंगलवार, 22 अगस्त 2023

#चंदा #मामा राह तके !

 


#भारतमाता आओ कबे ,

#चंदा  #मामा राह तके ।

 

कबसे खड़े है अपने द्वार ,

लेकर हल्दी कुमकुम थार ,

चरण पड़े तो हो #उद्धार,

#कृपा दृष्टि अब  हम पर पड़े ।

 

#स्नेह अश्रु की लेकर धार ,

करने को चरण #पखार ,

खड़े #सितारे राह निहार ,

मन  अब न ज्यादा धीर धरे ।

 

पके #पुये की वो मिठास ,  

मुन्ने की प्याली की आस ,

ले आओ सब जे #सौगात ,

देखत राह #नैन थके ।

 

भारतमाता आओ कबे ,

#चंदा  मामा राह तके ।

रविवार, 20 अगस्त 2023

कितना सुकून है जनाब !

 
इमेज गूगल साभार

 
कहीं न जाओ अब #जनाब ,
यूं ही बैठो रहो पास ,
कितना सुकून है जनाब ,
तुमसे मिलकर यूं आज । 
 
#मदहोशी की मस्ती है ,
वो बाहों की कश्ती है ,
सोचा न था यूं पूरी होगी ख्वाइश ,
चाहत के समंदर में लो डूबते हैं हम आज । 
 
कुछ इस तरह से खाया तरस ,
मखमली हाथों का मिला स्पर्श ,
तपती रेत में बारिश गई बरस ,
लो बन गया दिन बड़ा ही खास । 
 
चुसकियों में #काफी हो या #चाय ,
संग तुम्हारे जो भी लो हाय ,
गर्म साँसों की आंच से सर्द #शामें ,
लम्हा लम्हा हो रही है आबाद । 
 
कहीं न जाओ अब जनाब ,
यूं ही बैठो रहो पास ,
कितना सुकून है जनाब ,
तुमसे मिलकर यूं आज । 
 
***दीपक कुमार भानरे ***

सोमवार, 14 अगस्त 2023

#भारत तो है अब #बॉस !

 


सूर्य चंद्रमा हुये पास ,

कम पड़ता है #आकाश ,

ऐसा उड़ता #भारत आज ,

मँगवा दो और आकाश ।

 

दुश्मनों की है हालत खराब ,

कुछ पकड़ाया #कटोरा हाथ ,

भारत ने ऐसा चला है पास ,

अब कोई न दिखाये आँख ।

 

बढ़ती जाती है साख ,

सब दोस्ती का बढ़ाये हाथ ,

भारत तो है अब   #बॉस ,

जिसकी सुनते है सब बात ।

 

सब गौरान्वित है आज ,

मन में है सबकी विश्वास ,

भारत हर वक्त है #कामयाब ,

जो बनेगा विश्व का #ताज ।

स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें एवं बधाइयाँ ।

जय हिन्द , जय भारत ।

लो बीत गया एक और #साल !

# फुर्सत मिली न मुझे अपने ही काम से लो बीत  गया एक और # साल फिर मेरे # मकान से ।   सोचा था इस साल अरमानों की गलेगी दाल , जीवन...