फ़ॉलोअर
बुधवार, 23 अगस्त 2023
मंगलवार, 22 अगस्त 2023
#चंदा #मामा राह तके !
#भारतमाता आओ कबे ,
#चंदा #मामा राह तके ।
कबसे खड़े है अपने द्वार ,
लेकर हल्दी कुमकुम थार ,
चरण पड़े तो हो #उद्धार,
#कृपा दृष्टि अब हम पर पड़े ।
#स्नेह अश्रु की लेकर धार ,
करने को चरण #पखार ,
खड़े #सितारे राह निहार ,
मन अब न ज्यादा धीर धरे ।
पके #पुये की वो मिठास ,
मुन्ने की प्याली की आस ,
ले आओ सब जे #सौगात ,
देखत राह #नैन थके ।
भारतमाता आओ कबे ,
#चंदा मामा राह तके ।रविवार, 20 अगस्त 2023
कितना सुकून है जनाब !
सोमवार, 14 अगस्त 2023
#भारत तो है अब #बॉस !
सूर्य चंद्रमा हुये पास ,
कम पड़ता है #आकाश ,
ऐसा उड़ता #भारत आज ,
मँगवा दो और आकाश ।
दुश्मनों की है हालत खराब ,
कुछ पकड़ाया #कटोरा हाथ ,
भारत ने ऐसा चला है पास ,
अब कोई न दिखाये आँख ।
बढ़ती जाती है साख ,
सब दोस्ती का बढ़ाये हाथ ,
भारत तो है अब #बॉस ,
जिसकी सुनते है सब बात ।
सब गौरान्वित है आज ,
मन में है सबकी विश्वास ,
भारत हर वक्त है #कामयाब ,
जो बनेगा विश्व का #ताज ।
स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें एवं बधाइयाँ ।
जय हिन्द , जय भारत ।
लो बीत गया एक और #साल !
# फुर्सत मिली न मुझे अपने ही काम से लो बीत गया एक और # साल फिर मेरे # मकान से । सोचा था इस साल अरमानों की गलेगी दाल , जीवन...
-
रोज सुबह आते दैनिक या साप्ताहिक अखबार हो , टीवी मैं चलने वाले नियमित कार्यक्रम हो या फिर रेडियो मैं चलने वाले प्रोग्राम हो या मोबाइल मैं आ...
-
Image Google saabhar. एक दूजे के लिये #चांद से यह दुआ है ता उम्र , हो पल पल सुकून का और हर पल शुभ #शगुन । हो न कोई गलतफहमी न कोई उलझन, शांत ...
-
लाऊं कहां से ऐसी #गली, #गुजरे जिस पर तू अच्छी #भली । चाहे न हो #रात ढली , या है कोई #सुनसान गली , मना न हो जहां जाना पगली , मिले न जहां #भे...