#अन्धकार सब समाप्त हुआ ,
सब दुखों का नाश हुआ ,
सुख समृद्धि का वास हुआ ,
मां #लक्ष्मी का ऐसा #आशीर्वाद हुआ।
आसान सब काज हुआ ,
जरूरतें अब बची कहां ,
बिन मांगे सब यूं ही मिला ,
मां लक्ष्मी का ऐसा आशीर्वाद हुआ ।
सबने हाथों हाथ लिया ,
सब अपनों का खास हुआ ,
सारा जग मेरे साथ हुआ ,
मां लक्ष्मी का ऐसा आशीर्वाद हुआ ।
वैभव का आकाश छुआ ,
ऐश्वर्य से जीवन खास हुआ ,
खुशियों का प्रकाश हुआ ,
मां लक्ष्मी का ऐसा आशीर्वाद हुआ ।
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हम सब पर सदा बना रहे ।
शुभ और मंगलमय दीपावली ।