इमेज गूगल साभार |
पल पल की यह खूबी है ,
जिसमें चल रही सांसे बखूबी है ,
मिल रही जीवन को गति भी है ,
और साथ हर पल #प्रभुजी भी है ।
पल पल की यह खूबी है ,
आंखें बंद और खुली भी है ,
जिससे सृष्टि देख खुशी भी है ,
जो प्रभु जी ने रची भी है ।
हर पल की यह खूबी है ,
वर्तमान भविष्य की पूंजी है ,
गर बूंद बूंद उपयोग की भीi है ,
तो प्रभु भी हर पल सहयोगी है ।
पल पल की यह खूबी है ,
गर संयम और समझ की सूझी है ,
तो मुश्किलों की हर नैया डूबी है ,
और प्रभु का साथ बखूबी है ।
पल पल की यह खूबी है ,
जीने की मिली खुश नसीबी है ,
बीते पल पल हंसी खुशी भी है ,
जो प्रभु कृपा बारिश से भीगी है ।