फ़ॉलोअर

गुरुवार, 11 जून 2020

#लॉकडाउन खत्म हुआ है , #कोरोना नहीं !


#लॉकडाउन खत्म हुआ है , #कोरोना नहीं ,
खत्म हुआ दायरा है , खतरा तो है वही .

गर खुल गयी है जरूरतों के लिये डगर ,
उस पर बेकाम , बेमतलब दौड़ना नहीं . .........
यूँ वेफिक्र बेपरवाह सा होकर ,
अपना सुरक्षा घेरा को तोड़ना नहीं . ...................

जब निकलना हो घर से बाहर ,
चेहरे पर लगाना मास्क छोड़ना नहीं ..............
धुलते रहे हाथ साबून से बार बार ,
सेनिटाइज करने से भी मुख मोड़ना  नहीं . ...........
जरूरतें की चीजें ले आयें एक बार ,
बार बार बाजार की ओर दौड़ना नहीं . ...............
रोक टोक ज्यादा नहीं है अब मगर ,
जिम्मेदारी से मुख अपना मोड़ना नहीं ................  

यूँ वेफिक्र बेपरवाह सा होकर ,
अपना सुरक्षा घेरा को तोड़ना नहीं . ...................
#लॉकडाउन खत्म हुआ है , #कोरोना नहीं ,
बस खत्म हुआ दायरा है , खतरा तो है वही .

#आंगन की छत है !

  #आंगन की छत है , #रस्सी की एक डोर, बांध रखी है उसे , किसी कौने की ओर। #नारियल की #नट्टी बंधी और एक पात्र #चौकोर , एक में भरा पानी , एक में...