बुधवार, 21 अगस्त 2019

भारत# ने ऐसा मारा हथौड़ा# !

आज देख लो भारत# ने ऐसा मारा हथौड़ा# ।
तोड़ दिया एक झटके में धारा 370# का घेरा ।

लोगों को बरगलाकर , जो सेक रहे थे अपनी रोटी ।
भोग रहे थे सत्तासुख , जो समझकर अपनी बपौती ।
कुटिल इरादे हुए असफल , हाथ में पकड़ा दिया कटोरा । ।

इतरा रहे थे नापाक पड़ोसी , दे रहे थे गीदड़ भभकी ।
ध्वस्त हुये किले मुगालते के , हवा हो गई सारी हेकड़ी ।
सबके सामने मुंह की खाई , यू एन ने भी खूब खदेड़ा । ।

देश के कुछ नापाक दुश्मन , चला रहे थे दुकान आतंकी ।
फिजा बिगाड़ने की कोशिश में , हो रही थी घटना घुसपैठी ।
जवानों के बंधे हाथ हुए आज़ाद ,लगा आतंकी लाशों का ढेरा।।

मुक्त होगी धरती आतंक से, होगी अमन और शांति ।
सबको अब अधिकार मिलेंगे , सबकी होगी तरक्की ।
सब देशवासी भागीदार बनेंगे ,अब अलग न किसी का डेरा ।।

आज देख लो भारत ने ऐसा मारा हथौड़ा ।
तोड़ दिया एक झटके में धारा 370 का घेरा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Clickhere to comment in hindi