शनिवार, 14 सितंबर 2019

वक्त# का क्या है ये वक्त तो गुजर# जाना है !


वक्त# का क्या है ये  वक्त तो गुजर#  जाना है ।
 संवार लें पल पल# फिर कब ये लौट कर आना है ।

गम के लम्हों को गुजरने में सदियों सा समय लगता है ।
खुशियों के पल कब गुजर जाये पता ही नहीं चलता है ।
ये तो वक्त का अंदाज पुराना है ।..…..…

फिसल जाता है वक्त हाथ से रेत की तरह कहां है थमता ।
सहेज लें हर वक्त बूंद बूंद पानी की तरह जितनी है क्षमता ।
इससे ही तो आने वाला कल सुहाना है ।.........

वक्त वक्त की बात है इस जहां में कौन बार बार है मिलता ।
गुजार लें हंस बोलकर  वक्त इसमें कहां कोई धन है लगता ।
याद करके साथ उनका आगे तो मुस्कुराना है ।........…

अपना भी वक्त आयेगा बस उम्मीद का दामन रहे संभलता ।
हर वक्त 'दीप 'अवसर है बस जीत का जज्बा रहे मचलता ।
फिर सफलता कदमों में और मुट्ठी में जमाना है ।...........

वक्त का क्या है ये  वक्त तो गुजर  जाना है ।
संवार लें पल पल फिर कब ये लौट कर आना है । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Clickhere to comment in hindi