शुक्रवार, 6 मार्च 2020

#नमस्ते से करें भेंट ,#कोरोना को लगाए ब्रेक ।

(Image Google साभार )

Both hand add , नमस्ते (#namaste) से करें भेंट ।
No #handshake , कोरोना (#corona) को लगाए ब्रेक ।

नियमित हाथ साबुन से धोने से न करें परहेज ।
साफ सफाई का ध्यान रख अपने को रखें Safe ।

आंख मुंह नाक पर ना टच का बार हो अनेक  ।
सावधानी ही बचाव है न हो ज्यादा Upset  ।

छींकते और खांसते समय कवर करें अपना फेस ।
ऐसे में कोरोना वायरस  का न होगा Spread ।

सर्दी खांसी बुखार के पीड़ित से बनाए रखे गैप ।
बीमारी ज्यादा फैलने की फिर न होगी Threat ।

बीमारी के लक्षण पाये जाने पर न करें लेट ।
तत्काल जाकर अपने डॉक्टर से जरूर करें भेंट ।

Both hand add , नमस्ते से करें भेंट ।
No handshake , कोरोना को लगाए ब्रेक ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Clickhere to comment in hindi