मंगलवार, 10 मार्च 2020

#Happy #Holi . #मंगलमय #होली ।


🔥धू धू कर जली नफरतें दहन में ,
🔥उड़ गई हर मुसीबतें धुएं के संग में ,
🔥हर सुकून मिला होली की तपन में ,
🔥खुशियां फैली हम सब जन जन में ।

💔उड़ा उड़ा रंग गुलाल गगन में ।
💔बिखर गए सब रंग घर आंगन में ,
💔मल दिया गाल गुलाबी रंग में ,
💔मिट गए सब मलाल जो थे मन में ।
🌺शुभ और मंगलमय #होली की 

ढेरों शुभकामनाएं एवं बधाइयां ।🌺
दी.कु.भानरेे एवं परिवार । 🙏💐🙏

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Clickhere to comment in hindi