मंगलवार, 17 मार्च 2020

#कोरोना की लड़ाई में हम बनेंगे विजेता ।



सुरक्षा एवं सावधानी से अब न कोई समझौता ,
#कोरोना की लड़ाई में  हम बनेंगे  विजेता ।

चाहे कोई करे न करे हम तो है तैयार ,
न करेंगे संकोच न शर्म करेंगे इस बार ,
लगाएंगे मास्क या लगाएंगे रुमाल बार बार,
चाहे आये खांसी या आये छींक का झोंका ।

आंख, नाक, मुंह में न लगेंगे हाथ बार बार ,
साबुन से धोयेंगे अपने हाथों को  बार बार ,
हाथ मिलाने का भी अब करेंगे बहिष्कार ,
अब तो हाथ जोड़ #नमस्ते करना ही है चोखा ।

भीड़ या समूह में जाने से बचेंगे हर बार  ,
बाहरी  यात्राओं की भी कम करेंगे रफ्तार ,
बीमारी पाये जाने पार लेंगे सारे उपचार ,
#कोरोना को फैलने का अब न देंगे कोई मौका ।

सुरक्षा एवं सावधानी से अब न कोई समझौता ,
#कोरोना की लड़ाई में हम बनेंगे विजेता ।

Please visit also

1 टिप्पणी:

  1. सावधानी हटी, दुर्घटना घटी वाली बात है इसमें।
    सुंदर रचना।
    नई रचना- सर्वोपरि?

    जवाब देंहटाएं

Clickhere to comment in hindi