रविवार, 31 मई 2020

#कोरोना के मिले हैं कुछ राईट इफेक्ट दो चार !




कोरोना के मिले हैं कुछ राईट इफेक्ट दो चार   ,
नहीं सब कोरोना से बीमार  .
.
रहना हुआ है , घर में सब जन के ,
मिटे गिले शिकवे , वहम सारे मन के ,
सबके सानिध्य में बीते दिन चार ,
नहीं सब कोरोना से बीमार  .
.
कम हुयी जरुरतें  , खर्चे भी कम से ,
जीना हुआ है , किफायती ढंग से ,
थोड़े में सब दिन कर रहे हैं  गुजार ,
 नहीं सब कोरोना से बीमार  .
.
स्वच्छ जल हुआ सब , नदी तालाब छनके ,
पवन भी हुई साफ , कम प्रदूषण के दम से ,
पर्यावरण को इतना मिला है करार ,
नहीं सब कोरोना से बीमार  .  
.
न बैंड बाजा , बाराती भी न्युन से ,
मुक्त हुयी शादी शानो शौकत के उलझन से ,
फिजुलखर्ची की अब न पड़ी है मार ,
नहीं सब कोरोना से बीमार  .
.
घर में रहकर  सीखा कुछ कुछ स्वयम से ,
मजबूत हुये हैं , आत्मनिर्भर बनके ,
हर विपत्ति से लड़ने को सब है तैयार ,
नहीं सब कोरोना से बीमार  .
.
कोरोना के मिले हैं कुछ राईट इफेक्ट दो चार   ,
नहीं सब कोरोना से बीमार  .

गुरुवार, 7 मई 2020

#मुहावरे और #लोकोक्तिया पर भी #कोरोना की वक्र दॄष्टि !

आदरणीय
लो अब मुहावरे और  लोकोक्तिया पर भी कोरोना की वक्र दॄष्टि पड गई . जो कोरोना के संक्रमण के प्रभाव से कुछ ऐसी बन गई है . कृपया गौर फरमाइयेगा .
.
क़्वारनटाइन का मारा न घऱ का न घाट .
.
अब पछ्ताये होत क्या , जब कोरोना से हो गई भेंट .
.
सौ सर्दी खांसी बुखार की , एक कोरोना वार की .
.
सोशल डिस्टेंशिंग परमोधर्मा .
.
घर के बाहर तो कोरोना भी शेर होता है .
.
बिन मांगे कोरोना मिले  , मांगे मिले न तालाबंदी से ब्रेक .
.
तालाबंदी में सिर दिया तो कोरोना से क्या डरना .
.
अकेला आदमी , कोरोना नही फैला सकता .
.
आस्तीन का कोरोना .
.
हवन करते कोरोना होना .
.
कोरोना से छला ,शक्कर भी धो धो कर खाता है .
.
चार दिन की तालाबंदी , फिर खुल जायेंगे कपाट .
.
घर का बंदी , कोरोना घटावे . 

सोमवार, 4 मई 2020

#कोरोना ने ऐसे कराई है #तालाबंदी .


बड़े बड़े धुरंधर की भी ,
हो गयी है नजर बंदी ,
कोरोना ने ऐसे कराई है तालाबंदी .
.
बाहर पुलिस के डंडे से
मार की है शर्मिंदगी ,
तो घऱ पर बेलन और मेडम जी .
.
साबून से हाथ धोने के साथ साथ ,
कुछ और सामानों की भी
साफ कर रहे हैं गंदगी .
.
बिखरे - उलझे है बाल और
दाढ़ी भी हो गई है लंबी ,
भूल गये हैं बार बार लेना सेल्फी .
.
कोई घोड़ा बना रहा है
तो कोई बना रहा हैं नंदी .
बच्चों की भी चल रही है गुटबंदी ,
.
आफिस के बॉस के साथ ही
अच्छी थी जुगलबंदी ,
यही है अब तो सबकी रजामंदी .
.
दोहरी लडाई लड़ रहे हैं
सब तालाबंदी पीड़ित जंगी ,
काश कब हटेगी यह नजरबंदी .