रविवार, 31 मई 2020

#कोरोना के मिले हैं कुछ राईट इफेक्ट दो चार !




कोरोना के मिले हैं कुछ राईट इफेक्ट दो चार   ,
नहीं सब कोरोना से बीमार  .
.
रहना हुआ है , घर में सब जन के ,
मिटे गिले शिकवे , वहम सारे मन के ,
सबके सानिध्य में बीते दिन चार ,
नहीं सब कोरोना से बीमार  .
.
कम हुयी जरुरतें  , खर्चे भी कम से ,
जीना हुआ है , किफायती ढंग से ,
थोड़े में सब दिन कर रहे हैं  गुजार ,
 नहीं सब कोरोना से बीमार  .
.
स्वच्छ जल हुआ सब , नदी तालाब छनके ,
पवन भी हुई साफ , कम प्रदूषण के दम से ,
पर्यावरण को इतना मिला है करार ,
नहीं सब कोरोना से बीमार  .  
.
न बैंड बाजा , बाराती भी न्युन से ,
मुक्त हुयी शादी शानो शौकत के उलझन से ,
फिजुलखर्ची की अब न पड़ी है मार ,
नहीं सब कोरोना से बीमार  .
.
घर में रहकर  सीखा कुछ कुछ स्वयम से ,
मजबूत हुये हैं , आत्मनिर्भर बनके ,
हर विपत्ति से लड़ने को सब है तैयार ,
नहीं सब कोरोना से बीमार  .
.
कोरोना के मिले हैं कुछ राईट इफेक्ट दो चार   ,
नहीं सब कोरोना से बीमार  .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Clickhere to comment in hindi