गुरुवार, 12 नवंबर 2020

क्योंकि वो तो उधार का है आसमां !

गर पा गए उड़ने का हुनर ,

और पा गए उड़ने का माद्दा ,
न समझ खुद को सितारा ,
न बसा अपना एक अलग जहां ,
लौट इक दिन वापस आना है ,
क्योंकि वो तो उधार का है आसमां ।

उड़ते उड़ते जब थक जाओगे ,
किसी उलझन में उलझ जाओगे ,
मुसीबतों में तब हमदर्द बनकर ,
अपने ही बनेंगे  इक आसरा , 
काम न आएगा सितारों का वो जहां, 
क्योंकि वो तो उधार का है आसमां ।

ख्वाहिशों को अपनी दफनाकर , 
मुसीबतों का पहाड़ उठाकर ,
जो सहूलियतें के पंख देते है लगवा , 
उन अपनों का सितारा बनकर, 
बना अपना ही आसमां  ,
क्योंकि वो तो उधार का है आसमां ।


12 टिप्‍पणियां:

  1. उत्तर
    1. पाण्डेय सर आपकी बहुमूल्य प्रतिकृया हेतु सादर धन्यवाद ।

      हटाएं
  2. उत्तर
    1. जोशी सर आपकी बहुमूल्य प्रतिकृया हेतु सादर धन्यवाद ।

      हटाएं
  3. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  4. भारद्वाज मेम मेरी रचना को चर्चा शुक्रवार ( 13-11-2020) को "दीप से दीप मिलें" (चर्चा अंक- 3884 ) में शामिल करने हेतु एवं आमंत्रण हेतु सादर आभार एवं धन्यवाद ।

    जवाब देंहटाएं
  5. बना अपना ही आसमां... सुंदर, सकारात्मक रचना 🙏

    दीपोत्सव पर हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🚩🙏
    - डॉ शरद सिंह

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. शरद मेम आपकी बहुमूल्य प्रतिकृया हेतु सादर धन्यवाद ।
      आपको भी दीपावली की बहुत बहुत मंगलकामनाएं ।

      हटाएं
  6. सुन्दर रचना - -दीपोत्सव की असंख्य शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  7. शांतनु सर आपकी बहुमूल्य प्रतिकृया हेतु सादर धन्यवाद ।
    आपको भी दीपावली की बहुत बहुत मंगलकामनाएं ।

    जवाब देंहटाएं
  8. उड़ते उड़ते जब थक जाओगे ,
    किसी उलझन में उलझ जाओगे ,
    मुसीबतों में तब हमदर्द बनकर ,
    अपने ही बनेंगे इक आसरा ,
    काम न आएगा सितारों का वो जहां,
    क्योंकि वो तो उधार का है आसमां ।...बहुत ही सुंदर सराहनीय सृजन सर।

    जवाब देंहटाएं
  9. आदरणीया मेम आपकी बहुमूल्य प्रतिक्रिया हेतु बहुत धन्यवाद एवं आभार ।

    जवाब देंहटाएं

Clickhere to comment in hindi