बुधवार, 10 जनवरी 2024

विराजेंगे #रघुवर मेरे !

इमेज गूगल साभार 

जय हो जय हो #श्रीराम ,

पलकें तकती अविराम ,

विराजेंगे #रघुवर मेरे ,

अयोध्या धाम ,

जय जय श्रीराम ।


वर्षों बाद मिला है अवसर,

फिर से भाग्य जगाने को ,

कितनों ने बलिदान दिया है,

#रामलला को लाने में ,

है तमन्ना तमाम ,

दर्शन देने श्रीराम ,

विराजेंगे रघुवर मेरे ,

#अयोध्या धाम ,

जय जय श्रीराम ।


राम नाम से गूंजा कण कण,

रामभक्त बन जाने को ,

सबकुछ अपना वार दिया है,

राम कृपा को पाने में ।

सफल जन्म तमाम,

दर्शन देंगे श्रीराम ,

विराजेंगे रघुवर मेरे ,

अयोध्या धाम ,

जय जय श्रीराम । 

हिंदी दिवस की बहुत शुभकामनायें , जय श्रीराम ।

6 टिप्‍पणियां:

Clickhere to comment in hindi