इमेज गूगल साभार |
जय हो जय हो #श्रीराम ,
पलकें तकती अविराम ,
विराजेंगे #रघुवर मेरे ,
अयोध्या धाम ,
जय जय श्रीराम ।
वर्षों बाद मिला है अवसर,
फिर से भाग्य जगाने को ,
कितनों ने बलिदान दिया है,
#रामलला को लाने में ,
है तमन्ना तमाम ,
दर्शन देने श्रीराम ,
विराजेंगे रघुवर मेरे ,
#अयोध्या धाम ,
जय जय श्रीराम ।
राम नाम से गूंजा कण कण,
रामभक्त बन जाने को ,
सबकुछ अपना वार दिया है,
राम कृपा को पाने में ।
सफल जन्म तमाम,
दर्शन देंगे श्रीराम ,
विराजेंगे रघुवर मेरे ,
अयोध्या धाम ,
जय जय श्रीराम ।
हिंदी दिवस की बहुत शुभकामनायें , जय श्रीराम ।
जय हो 👌👌👌👌🌹🌹
जवाब देंहटाएंबहुत धन्यवाद सर ।
हटाएंहिंदी दिवस की शुभकामनायें
जवाब देंहटाएंबहुत धन्यवाद आदरणीय सर ।
हटाएंसुंदर रचना ||| जय श्री राम जय श्री राम |||
जवाब देंहटाएंबहुत धन्यवाद सर ।
हटाएं