जय हो जय #श्रीराम ,
पलकें तकती अविराम ,
विराजे है #रघुवर मेरे,
#अयोध्या धाम ,
जय जय श्री राम ।
वर्षों बाद मिला है अवसर,
फिर से भाग्य जगाने को ,
कितनों ने बलिदान दिया है ,
#रामलला को लाने में ,
है तमन्ना तमाम ,
विराजे है रघुवर मेरे ,
अयोध्या धाम ,
जय जय श्री राम ।
#रामनाम से गूंजा कण कण,
#रामभक्त हो जाने को ,
सब कुछ अपना बार दिया है,
#रामकृपा को पाने में ,
धन्य जीवन तमाम ,
विराजे है रघुवर मेरे ,
अयोध्या धाम ,
जय जय श्रीराम ।
जय हो जय हो श्रीराम ।
जय सियाराम जी की🌹🌹
जवाब देंहटाएंJai Shri Ram :-) Jai Shri Ram :-)
जवाब देंहटाएं