फ़ॉलोअर

सोमवार, 22 जनवरी 2024

जय हो जय हो #श्रीराम ।

जय हो जय #श्रीराम ,

पलकें तकती अविराम ,

विराजे है #रघुवर मेरे, 

#अयोध्या धाम ,

जय जय श्री राम ।

वर्षों बाद मिला है अवसर,

फिर से भाग्य जगाने को ,

कितनों ने बलिदान दिया है ,

#रामलला को लाने में ,

है तमन्ना तमाम ,

विराजे है रघुवर मेरे ,

अयोध्या धाम ,

जय जय श्री राम ।


#रामनाम से गूंजा कण कण,

#रामभक्त हो जाने को ,

सब कुछ अपना बार दिया है,

#रामकृपा को पाने में ,

धन्य जीवन तमाम ,

विराजे है रघुवर मेरे ,

अयोध्या धाम ,

जय जय श्रीराम ।

जय हो जय हो श्रीराम ।

2 टिप्‍पणियां:

Clickhere to comment in hindi

पूछ रही है #महफिलें ।

शाम ने #बांधा समा  रात ने दी #दस्तक  अब पूछ रही है #महफिलें  जागना है कब तक ।  दौर पर दौर चले  जाम के लव तलक अब पूछ रहे है प्याले  रहना होश ...