फ़ॉलोअर

शनिवार, 4 मार्च 2023

#मोबाइलबा सरा रा रा.......

 


सब्जी रखी पकाये को ,

चूल्हा दिया जलाये,

जल के सब्जी काली भई,

तू बैठी #मोबाइल चलाये।


बैठे सबके साथ में ,

हाथ मोबाइल सजाये,

#फुरसत कोई एक नहीं,

सब एक दूजे काम बताये।


मोबाइल के चलाये में ,

जै भी समझ न आये,

कुत्ता घुस के घर में

कब खाना दियो जुठाये।


सेल्फी के खिचवाये में ,

चेहरा इतना सजाये, 

कि दर्पणबा में खुद को देख के,

डरे चीख निकल जाये ।


ठोकर खाये मोबाइल संग ,

जै गिरे को चिंता सताये ,

हड्डी चटके कोई गम नहीं,

पर मोबाइल  चटक न जाये ।


मोबाइल की आंधी में ,

सर सारा दियो खपाये,

काम कोड़ी को नहीं ,

पर फुरसत कोई न पाये ।


गाड़ी संग चलाये के ,

मोबाइल में बतीयाये ,

भोंपू सुने न गाड़ी दिखे ,

बस ठोकम ठोकी हो जाये ।


मोबाइल की चैट में ,

सब प्रवचन चेपें जाये,

मानो इस संसार में ,

सब साधु बन आये ।

24 टिप्‍पणियां:

  1. उत्तर
    1. आपकी खिलखिलाती प्रतिक्रिया हेतु बहुत धन्यवाद । सादर ।

      हटाएं
  2. काम कोड़ी को नहीं ,
    पर फुरसत कोई न पाये

    मानो इस संसार में ,
    सब साधु बन आये ।

    -मस्त ही मस्त
    मस्ती

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय मेम , आपकी सुखद प्रतिक्रिया हेतु बहुत धन्यवाद , सादर ।

      हटाएं
  3. बहुत ही मजेदार!
    सच मोबाइल का ही जमाना चल रहा है, इतनी पूंछ तो हम अपनी भी नहीं करते।
    होली की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई 🖍️🖍️💐💐

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. धन्यवाद मेम , आपकी प्रतिक्रिया हेतु बहुत धन्यवाद । आपको भी होली की बहुत शुभकामनायें । सादर ।

      हटाएं
  4. बहुत मस्त,मजेदार अंक ,होली की तरह, होली की ढेरों शुभकामनाएं🙏💐

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. धन्यवाद जी , आपको भी होली की ढेरों शुभकामनायें । सादर ।

      हटाएं
  5. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  6. सामायिक व्यंग्य और सटीक तंज।
    होली के हुलास पर हास परिहास से सजी सुंदर प्रस्तुति।
    रंगोत्सव की अनंत शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बहुत धन्यवाद ,आपको भी अनंत शुभकामनाएं। सादर ।

      हटाएं
  7. फागुन आयो रे! बहुत मजेदार

    जवाब देंहटाएं
  8. 👌👌👌👌😄😄😄😄😄
    मोबाइल बिन सब सून
    आज तो इनके बिन व्यर्थ मानव जून 😄😄भाषण,प्रवचन,फैशन, चैटिंग ,सबकी बहार है।गोरी भी इस मायाजाल पर हर पल सवार है।बहुत रोचक और प्रासंगिक रचना के लिए बधाई और शुभकामनाएं आपको।होली की ढेरों शुभकामनाएं 🙏

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपकी सहर्ष प्रतिक्रिया हेतु बहुत धन्यवाद । आपको भी होली की ढेरों शुभकामनाएं । सादर ।

      हटाएं
  9. आदरणीय संगीता मेम ,
    मेरी लिखी रचना को सोमवार 6 मार्च 2023 को
    पांच लिंकों का आनंद पर... साझा करने के लिये बहुत धन्यवाद एवं आभार ।
    सादर ।

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत सुन्दर सृजन ।होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बहुत धन्यवाद मेम, आपको भी होली की अनेकों शुभकामनाएं एवम बधाइयां । सादर ।

      हटाएं
  11. वाह बहुत सुन्दर 👏👏

    जवाब देंहटाएं

  12. बिल्कुल सही,मोबाईल काम से ज्यादा सत्यानाश किया है। होली की हार्दिक शुभकामनायें सर

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपकी बहुमूल्य प्रतिक्रिया हेतु बहुत धन्यवाद मेम, आपको भी होली की अनंत शुभकामनाएं । सादर ।

      हटाएं
  13. मोबाइल के चलाये में ,

    जै भी समझ न आये,

    कुत्ता घुस के घर में

    कब खाना दियो जुठाये…बहुत मज़ेदार 👏👏

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय उषा मेम,
      ब्लॉग में पधारकर , बहुमूल्य प्रतिक्रिया देने हेतु बहुत धन्यवाद । सादर ।

      हटाएं

Clickhere to comment in hindi

#फुर्सत मिली न मुझे !

# फुर्सत मिली न मुझे अपने ही काम से लो बीत  गया एक और # साल फिर मेरे # मकान से ।   सोचा था इस साल अरमानों की गलेगी दाल , जीवन...