सोमवार, 2 सितंबर 2024

बनकर #कौशल वीर , बदले अपनी #तकदीर ।



बनकर #कौशल वीर ,

बदले अपनी #तकदीर ।


करने रोजगार की पढ़ाई,

तकनीकी शिक्षा से रिश्ता जोड़े भाई ,

तकनीक ज्ञान और कौशल पाकर,

बदले  ज्ञान की तासीर ।


औजार उपकरण चलाना सीखें ,

कल पुर्जों को बनाना सीखें ,

मशीनों को बार बार चलाकर ,

बने निपुण और कुशल "दीप" प्रवीर ।


हो जायेंगे आत्मनिर्भर ,

स्व रोजगार की ओर होंगे अग्रसर,

रोजगार के भी सजेंगे अवसर ,

बन जायेंगे अपने भाग्य वजीर ।


बनकर कौशल वीर ,

बदले अपनी तकदीर ।

5 टिप्‍पणियां:

  1. बहुतअच्छा लिखा है सर आपने, इस तरह के प्रोग्राम हमें भी बताया करे >>

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जरूर , धन्यवाद सर । आपकी बहुमूल्य टिप्पणी हेतु । ज

      हटाएं
  2. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" बुधवार 4 सितंबर 2024 को साझा की गयी है....... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    अथ स्वागतम शुभ स्वागतम।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय मेम, मेरी इस लिखी रचना को "पांच लिंकों के आनंद "
      https://halchalwith5links.blogspot.com/ पर स्थान देने के लिए बहुत धन्यवाद एवम आभार । सादर ।

      हटाएं

Clickhere to comment in hindi