रविवार, 20 अक्टूबर 2024

एक दूजे के लिये #चांद से !

Image Google saabhar.

एक दूजे के लिये #चांद से

यह दुआ है ता उम्र ,

हो पल पल सुकून का

और हर पल शुभ #शगुन ।


हो न कोई गलतफहमी

न कोई उलझन,

शांत नदी के नीर सा

बहता रहे जीवन ।


न कोई सीमा हो 

न कोई आंकलन ,

स्नेह की एक डोर से 

बंधा रहे शुभ मन ।


हाथों में हो हाथ 

मिले कदम से कदम,

जीवन के हर हाल में 

रहे समन्वय और संयम ।


एक दूजे के लिये चांद से

यह दुआ है ता उम्र ,

हो पल पल सुकून का

और हर पल शुभ शगुन ।


🌷🙏सभी सौभाग्यशाली युगल को 

#करवाचौथ की बहुत 

शुभकामनाएं एवं बधाइयां ।🙏🌷



शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024

गर #लक्ष्य का कर ले #शिकार !

गर #लक्ष्य का 

कर ले #शिकार

बिन #आलस्य 

बिन हिम्मत हार 

आया वो जब

अपने द्वार ।


गर रहा बेअसर

पहला ही वार

बढ़ जाती है

#प्रतिद्वंदियों  की कतार

होती #परीक्षा 

जब हर अगली बार ।


कभी तो जुड़ते 

#माफियाओं के तार

#बेईमान दफा कई

लेते बाजी मार

मेहनत कर कर

मरे #ईमानदार ।


वक्त पर गर 

हो जाये कार्य 

न हो व्यवस्थायें 

तार तार 

तो लक्ष्य और सपने

हो सब साकार ।