रविवार, 20 अक्टूबर 2024

एक दूजे के लिये #चांद से !

Image Google saabhar.

एक दूजे के लिये #चांद से

यह दुआ है ता उम्र ,

हो पल पल सुकून का

और हर पल शुभ #शगुन ।


हो न कोई गलतफहमी

न कोई उलझन,

शांत नदी के नीर सा

बहता रहे जीवन ।


न कोई सीमा हो 

न कोई आंकलन ,

स्नेह की एक डोर से 

बंधा रहे शुभ मन ।


हाथों में हो हाथ 

मिले कदम से कदम,

जीवन के हर हाल में 

रहे समन्वय और संयम ।


एक दूजे के लिये चांद से

यह दुआ है ता उम्र ,

हो पल पल सुकून का

और हर पल शुभ शगुन ।


🌷🙏सभी सौभाग्यशाली युगल को 

#करवाचौथ की बहुत 

शुभकामनाएं एवं बधाइयां ।🙏🌷



4 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत धन्यवाद आदरणीय मेम, मेरी रचना "एक दूजे के लिए चंद से " को "पांच लिंकों के आनंद में " गरिमामय मंच में स्थान देने के लिए बहुत धन्यवाद एवं आभार ।
    सादर ।

    जवाब देंहटाएं

Clickhere to comment in hindi