बुधवार, 27 दिसंबर 2023

#बेपरवाह सी , ये #चाहत है ।

समझ है , 

न सजग है ,

इमेज गूगल साभार 

#बेपरवाह सी ,

ये #चाहत है ।


सही है , 

क्या गलत है ,

परिणाम इसका , 

किस करवट है ।


खुश है ,

या आहत है ,

पता नहीं ,

मन की क्या #हालत है ।


ये लत है ,

या आदत है ,

कहता है जमाना ,

ये तो #पागलपन की हद है ।


जरूरत है ,

न मदद है ,

लगता है जमाना ,

हुआ मुझसे अब अलग है ।


न दुश्मन कोई ,

न कोई शुभचिंतक है ,

साथ मेरे वो है ,

या मेरा रब है । 


समझ है ,

न सजग है ,

बेपरवाह सी ,

ये चाहत है ।

शनिवार, 16 दिसंबर 2023

#सर्द #शाम में एक #चाय !


पत्ती अदरक और थोड़ी चीनी,

पकती आंच में धीमी धीमी

खुशबू भी है भीनी भीनी,

सुकून जरा मन का है छीनी,

#सर्द शाम की ऐसी #चाय है पीनी ।


ऊपर आसमां नीचे जमी थी,

प्याली चाय की हाथों में थमी थी,

पर आंखों में अब भी नमी थी ,

मन में भी एक बर्फ जमी थी,

सर्द शाम में उनकी जो कमी थी ।


शीतल सर्द में यारों की शाम ,

चाय के प्याले हाथों में आम ,

लव खामोश मन भरे उड़ान,

बस आंखों से पहुंचे पैगाम ,

मन के प्याले में उठती उफान ।


लिये चाय का प्याला हाथ ,

बैठे है दो मन को साध ,

सर्द शाम में जली है आग,

ईंधन बने है वो अहसास ,

ढलती शाम संग जो होते राख।

शनिवार, 25 नवंबर 2023

ये तेरे लव करते हैं बातें जो #हंसते हंसते!


ये तेरे लव करते हैं बातें जो हंसते हंसते ,

बचेगा दिल कैसे इन #अदाओं में फंसते फंसते,

ज्यों ज्यों गुजरती तेरी बातें दिल के रस्ते,

खोता जाता दिल तुझमें #आहिस्ते आहिस्ते ।


करने लगा है जिद अब तो ये #नादान दिल ,

पल पल करने को बातें तुझसे हर पल मिल,

हो जाओ जिंदगी में अब बस ऐसे शामिल,

बसते है दिल में जैसे कोई चाहत के #फरिश्ते ।


होता है दिल जब कभी  खुद  #तन्हाइयों में ,

गूंजती है वो तेरी बातें दिल की गहराइयों में ,

पाता है दिल कभी खुद को सुकून की #दवाइयों में ,

तो रहता है कभी दिल ये उलझते उलझते ।


तड़पना न पड़े दिल को अब यूं तन्हाइयों में ,

उलझे न अब ये दिल तेरी बातों की परछाइयों में,

बस रहो अब तो सदा सामने बनके #सच्चाइयों में ,

जोड़ लो अब तो सदा के लिये चाहत के #रिश्ते । 

शुक्रवार, 10 नवंबर 2023

#दीवाली में तकदीर ये संवर जायेगी .

 


#दीवाली में तकदीर ये संवर जायेगी ,

मां #लक्ष्मी हमारे घर आयेंगी

 

रोशनी से रोशन होगा यह जहां,

धन धान्य से संपन्न होगा हर इंसा,

खुशियां की होगी हर घर वर्षा ,

ऐसी जिंदगी सबकी निखर जायेगी ।

दीवाली में तकदीर ये संवर जायेगी ,

मां लक्ष्मी हमारे घर आयेंगी

 

दीवाली में तकदीर ये संवर जायेगी ,

#श्रीराम संग मां #सीता घर आयेंगी

अधर्मियों का मिटेगा नामोनिशान,

बुराइयों के तमस का हटेगा पहरा,

अच्छाई और धर्म की ध्वजा लहरा ,

राममय हो यह दुनिया जग मगायेगी

दीवाली में तकदीर ये संवर जायेगी ,

श्रीराम संग मां सीता घर आयेंगी

 

#दीपावली की अनंत शुभकामनायें एवम बधाइयां

जय मां लक्ष्मी, जय सियाराम

सोमवार, 23 अक्टूबर 2023

सब मां की कृपा का फल है ।


सरल है अविरल है ,

स्नेह से कलकल है ,

मन पवित्र और निर्मल है ,

मां का ममतामयी आंचल है ।


शत्रु में दहल है ,

विपदा भी विफल है,

हर मुश्किल का हल है,

जब मां का सानिध्य प्रबल है ।


नभ और जल थल है ,

चारों दिशाओं का दल है ,

यह ब्रम्हांड सकल है ,

मां के जयकारे की हलचल है ।


खुशियां पल पल है ,

समृद्धि भी अटल है ,

सबका बस मंगल है ,

सब मां की कृपा का फल  है ।

💐🙏जय माता दी ।🙏 💐

सोमवार, 9 अक्टूबर 2023

माना अभी #जद में थोड़ा न है !

 


माना अभी #जद में थोड़ा न है ,

#घर अपना आज ,

फिर भी गर संभल गये ,

कहीं उठते #धुयें को #भांप ।


खोद लिया एक #कुंआ गर ,

खतरे का कर आभास ,

शायद उस वक्त काम आये , 

जब अपने तक आये #आंच ।


गर करते नहीं #नजरंदाज ,

जो कुछ हो रहा आसपास,

तो मंसूबे सफल न होंगे ,

जो फैलाने वाले हैं आग ।


शायद एक हद बन जाये,

और एक सुरक्षा आकाश,

फिर शायद #जद में न होंगे,

अपना घर और आसपास ।

रविवार, 24 सितंबर 2023

जय श्री #गणेश , जय श्री गणेश !

इमेज गूगल साभार 


जय श्री #गणेश , जय श्री गणेश ,

#रिद्धि सिद्धि संग घर करें प्रवेश ,

श्रद्धा भक्ति ले मन में समेट,

#स्वागत वंदन करें जय श्री गणेश ।


जय श्री गणेश , जय श्री गणेश ,

कृपा आपकी हमें रखे सहेज ,

दूर रहे सारे दुख और #कलेश ,

सुख #समृद्धि की सदा मिली है भेंट ।


जय श्री गणेश, जय श्री गणेश ,

रही कृपा आपकी, रहा आदेश ,

पहुंचा #चांद पर भारत देश ,

करता बातें अब #आदित्य का तेज,

वसुधेव #कुटुंबकम का दे संदेश ,

#विश्वमित्र बना मेरा #भारत देश । 

 

जय श्री गणेश , जय श्री गणेश ,

जन जन के आप हृदय #नरेश ,

छबि आपकी बारंबार देख ,

मनोकामना कोई रहे न शेष ।


जय श्री #गणेश , जय श्री गणेश ,

#रिद्धि #सिद्धि संग घर करें प्रवेश ,

श्रद्धा भक्ति ले मन में समेट,

स्वागत वंदन करें जय श्री गणेश ।

गुरुवार, 14 सितंबर 2023

कुछ #मन का हो जाये !

 


निकलो न आज घर से ,

न करो आज कोई काम ,

बस करके भोजन या जलपान ,

घर पर ही करो आराम ।


क्या मन में ऐसी चाह जगी,

जो हो जाये पूरी थोड़े से ही ,

न सोचो ज्यादा नफा #नुकसान ,

झट दे दो उसको अंजाम ।


बरस रही बारिश ,

और भीगने की हुई ख्वाइश ,

न सोचो सर्दी जुकाम ,

बूंदों से खेलो #खुलेआम ।


फुरसत की कोई एक शाम ,

लेटकर खुले आसमान ,

सोच कर किसी आकृति से ,

#बादलों से करें मिलान ।


जब याद आ जाये #बचपन ,

और खेलने का हो मन ,

तो भूलकर सारा बड़ापन ,

खूब मचाओ बच्चों संग #हुडदंग ।


छोड़ कर सारे काम ,

कभी पहुंचे #ईश्वर धाम ,

थोड़ा #योग और #ध्यान ,

जरा मन को दे आराम ।


कुछ #मन का हो जाये !

#हिंदी दिवस की ढेरों  शुभकामनायें।

रविवार, 10 सितंबर 2023

समा गये हो सांसों में ।



बस यूं ही बातों बातों में ,

समा गये हो सांसों में ।


तुम चांद को देखा करते थे,

और हम तुम्हारी आंखों में ,

बस यूं ही कुछ रातों में ,

समा गये हो सांसों में ।


बारिश में जब निकला करते ,

छुपाते हम तुम्हें छतरी छातों में ,

बस यूं ही कुछ बरसातों में ,

समा गये हो सांसों में ।


जिन गलियों से कभी गुजरा करते,

हम गुजरा करते उनमें दिन रातों में ,

बस यूं फिर मिलने की आसों में ,

समा गये हो सांसों में ।


वार गये सब कुछ तुम पर अब ,

रहा न कुछ अपने हाथों में ,

बस यूं आने होश हवासों में,

समा गये है सांसों में ।


बस यूं ही बातों बातों में ,

समा गये हो सांसों में ।

बुधवार, 23 अगस्त 2023

#चांद पर कदम ।

 


#वैज्ञानिकों का श्रम ,

प्रतिभाओं का प्रदर्शन,

सफलता में परिवर्तन ,

#चांद पर कदम ।


आशाओं की नई किरण ,

संभावनाओं की नई जंग,

नया उत्सव और उमंग ,

चांद पर कदम ।


शुभकामनाओं के संग ,

बधाइयां है असंख्य ,

आभार और धन्य धन्य,

चांद पर कदम ।


जय भारत , जय हिंद ।

जय भारत , जय हिंद ।

मंगलवार, 22 अगस्त 2023

#चंदा #मामा राह तके !

 


#भारतमाता आओ कबे ,

#चंदा  #मामा राह तके ।

 

कबसे खड़े है अपने द्वार ,

लेकर हल्दी कुमकुम थार ,

चरण पड़े तो हो #उद्धार,

#कृपा दृष्टि अब  हम पर पड़े ।

 

#स्नेह अश्रु की लेकर धार ,

करने को चरण #पखार ,

खड़े #सितारे राह निहार ,

मन  अब न ज्यादा धीर धरे ।

 

पके #पुये की वो मिठास ,  

मुन्ने की प्याली की आस ,

ले आओ सब जे #सौगात ,

देखत राह #नैन थके ।

 

भारतमाता आओ कबे ,

#चंदा  मामा राह तके ।

रविवार, 20 अगस्त 2023

कितना सुकून है जनाब !

 
इमेज गूगल साभार

 
कहीं न जाओ अब #जनाब ,
यूं ही बैठो रहो पास ,
कितना सुकून है जनाब ,
तुमसे मिलकर यूं आज । 
 
#मदहोशी की मस्ती है ,
वो बाहों की कश्ती है ,
सोचा न था यूं पूरी होगी ख्वाइश ,
चाहत के समंदर में लो डूबते हैं हम आज । 
 
कुछ इस तरह से खाया तरस ,
मखमली हाथों का मिला स्पर्श ,
तपती रेत में बारिश गई बरस ,
लो बन गया दिन बड़ा ही खास । 
 
चुसकियों में #काफी हो या #चाय ,
संग तुम्हारे जो भी लो हाय ,
गर्म साँसों की आंच से सर्द #शामें ,
लम्हा लम्हा हो रही है आबाद । 
 
कहीं न जाओ अब जनाब ,
यूं ही बैठो रहो पास ,
कितना सुकून है जनाब ,
तुमसे मिलकर यूं आज । 
 
***दीपक कुमार भानरे ***

सोमवार, 14 अगस्त 2023

#भारत तो है अब #बॉस !

 


सूर्य चंद्रमा हुये पास ,

कम पड़ता है #आकाश ,

ऐसा उड़ता #भारत आज ,

मँगवा दो और आकाश ।

 

दुश्मनों की है हालत खराब ,

कुछ पकड़ाया #कटोरा हाथ ,

भारत ने ऐसा चला है पास ,

अब कोई न दिखाये आँख ।

 

बढ़ती जाती है साख ,

सब दोस्ती का बढ़ाये हाथ ,

भारत तो है अब   #बॉस ,

जिसकी सुनते है सब बात ।

 

सब गौरान्वित है आज ,

मन में है सबकी विश्वास ,

भारत हर वक्त है #कामयाब ,

जो बनेगा विश्व का #ताज ।

स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें एवं बधाइयाँ ।

जय हिन्द , जय भारत ।