शनिवार, 28 मार्च 2020

#STAYHOME (घर में रह जा रे ) -#CORONA WILL DEFEAT (#कोरोना हारेगा) !



You want healthy.  You stay home.
If you love family. You stay home.
घर से बाहर कहीं न जा ,
बस घर में ही रह जा ,
सबसे दूरी बनानी रेे ,
परवाह तो कर जरा ।
ये कोरोना भी सबकी परेशानी बन गई ,
जिसने हाथ मिलाया ये उसी की बन गई,
बाहर से आए तो हाथ जरा धो जा ,
धो जा धो जा रे हर मिलन के बाद में
साबुन से जरा हाथ धो जा ,
जरा हाथ धो जा रे ।
ये 21 दिन की तालाबंदी ,
न घर से बाहर निकल ,
ये कुछ दिन का संयम है ,
मिलेगा अच्छा कल ,
कोरोना हारेगा , हम जीतेंगे ,
विश्वास इस बात का है ,
बाहर न जाए अब घर में ही रह जा ,
रह जा रहा जा रे ,
कुछ दिन घर में सबके साथ रह जा ।

मंगलवार, 24 मार्च 2020

कुछ दिन तो गुजारें अपने #घर #मकान में ।

( इमेज गूगल साभार ) 

#कोरोना वायरस की रोकथाम में ,
कुछ दिन तो गुजारें  अपने घर मकान में ।  
मिला है मौका इस नेक काम में ,
कुछ दिन तो गुजारें  अपने घर जहान में । 

होती थी शिकायत सबकी जुबान में 
,  
घर से बाहर रहते हो हमेशा काम में ,
नहीं समय घर के लिये सुबह शाम में ,
पर मिला है मौका कोरोना की रोकथाम में ,
कुछ दिन तो गुजारें  अपने घर मकान में ।

आओ  बटायें हाथ घर के कुछ काम में 
,
बैठ जाये साथ बच्चों बुजुर्गों के मान में ,
गुजार लें वक्त पढ़कर ज्ञान विज्ञान में ,     
मरने छोड़ दें कोरोना को बाहर के सामान में ,
कुछ दिन तो गुजारें  अपने घर मकान में ।

न फैलेगा कोरोना इंसान से इंसान में 
,
होगा सहयोग कोरोना वीरों के योगदान में ,
हो जायेंगे पास इस कठिन इम्तिहान में ,
पड़ेगी चोट करारी कोरोना के जान  में ,
जब कुछ दिन गुजारेंगे अपने घर मकान में ।  

कोरोना वायरस की रोकथाम
 में ,
कुछ दिन तो गुजारें  अपने घर मकान में ।   

शनिवार, 21 मार्च 2020

#जनताकर्फ्यू (#JantaCurfew) का करें समर्थन !



#कोरोना (#Corona) के विरुद्ध लड़ाई में हम ,
#जनताकर्फ्यू (#JantaCurfew) का करें  समर्थन ,
22 मार्च रविवार को सब करेंगे पालन ,
सुबह 7 से 9 रात्रि तक बरतेंगे संयम ,
परिवार सहित  हम सभी सदस्य गण  ,
सब रहेंगे अपने घरों  में दिनभर बंद ।

60 वर्ष अधिक उम्र हो या हो 10 से कम ,
इनकी घर से बाहर निकासी हो कम से कम,
इस के जंग के सैनिक के सम्मान में हम ,
ताली, थाली बजाकर करेंगे उत्साहवर्धन ,
छोड़कर  मजाक और छोड़कर सारे भ्रम ,
हम जनता कर्फ्यू का करें  समर्थन ।

कोरोना वायरस को करना है ख़तम,
हम सब भारतवासी की है यह जंग ,
आओ निभाएं मानव और राष्ट धर्म ,
लेकर सतर्कता , समझदारी और संयम
प्रधानमंत्री जी  के आव्हान में  हम ,
हम सब जनता कर्फ्यू का करेंगे समर्थन ।

मंगलवार, 17 मार्च 2020

#कोरोना की लड़ाई में हम बनेंगे विजेता ।



सुरक्षा एवं सावधानी से अब न कोई समझौता ,
#कोरोना की लड़ाई में  हम बनेंगे  विजेता ।

चाहे कोई करे न करे हम तो है तैयार ,
न करेंगे संकोच न शर्म करेंगे इस बार ,
लगाएंगे मास्क या लगाएंगे रुमाल बार बार,
चाहे आये खांसी या आये छींक का झोंका ।

आंख, नाक, मुंह में न लगेंगे हाथ बार बार ,
साबुन से धोयेंगे अपने हाथों को  बार बार ,
हाथ मिलाने का भी अब करेंगे बहिष्कार ,
अब तो हाथ जोड़ #नमस्ते करना ही है चोखा ।

भीड़ या समूह में जाने से बचेंगे हर बार  ,
बाहरी  यात्राओं की भी कम करेंगे रफ्तार ,
बीमारी पाये जाने पार लेंगे सारे उपचार ,
#कोरोना को फैलने का अब न देंगे कोई मौका ।

सुरक्षा एवं सावधानी से अब न कोई समझौता ,
#कोरोना की लड़ाई में हम बनेंगे विजेता ।

Please visit also

मंगलवार, 10 मार्च 2020

#Happy #Holi . #मंगलमय #होली ।


🔥धू धू कर जली नफरतें दहन में ,
🔥उड़ गई हर मुसीबतें धुएं के संग में ,
🔥हर सुकून मिला होली की तपन में ,
🔥खुशियां फैली हम सब जन जन में ।

💔उड़ा उड़ा रंग गुलाल गगन में ।
💔बिखर गए सब रंग घर आंगन में ,
💔मल दिया गाल गुलाबी रंग में ,
💔मिट गए सब मलाल जो थे मन में ।
🌺शुभ और मंगलमय #होली की 

ढेरों शुभकामनाएं एवं बधाइयां ।🌺
दी.कु.भानरेे एवं परिवार । 🙏💐🙏

शुक्रवार, 6 मार्च 2020

#नमस्ते से करें भेंट ,#कोरोना को लगाए ब्रेक ।

(Image Google साभार )

Both hand add , नमस्ते (#namaste) से करें भेंट ।
No #handshake , कोरोना (#corona) को लगाए ब्रेक ।

नियमित हाथ साबुन से धोने से न करें परहेज ।
साफ सफाई का ध्यान रख अपने को रखें Safe ।

आंख मुंह नाक पर ना टच का बार हो अनेक  ।
सावधानी ही बचाव है न हो ज्यादा Upset  ।

छींकते और खांसते समय कवर करें अपना फेस ।
ऐसे में कोरोना वायरस  का न होगा Spread ।

सर्दी खांसी बुखार के पीड़ित से बनाए रखे गैप ।
बीमारी ज्यादा फैलने की फिर न होगी Threat ।

बीमारी के लक्षण पाये जाने पर न करें लेट ।
तत्काल जाकर अपने डॉक्टर से जरूर करें भेंट ।

Both hand add , नमस्ते से करें भेंट ।
No handshake , कोरोना को लगाए ब्रेक ।