फ़ॉलोअर

सोमवार, 15 अप्रैल 2019

अपने मत# का पुष्प# अवश्य चढ़ायें !


लोकतंत्र का यह पर्व मनायें , मतदान के मंदिर तक जायें  .
बड़े बुजुर्गों को संग लेकर , पहचान पत्र की भेंट अवश्य ले जायें  .
व्यवस्था संग सामंजस्य बनाकर , अपनी बारी पर प्रवेश पायें  .
स्याही का ऊँगली में तिलक लगा , मतदान मंदिर के गर्भ गृह जायें  .
बेलेट मशीन और वीवीपेट से , पूजा की थाली सुसज्जित पायें  .
हरे रंग की रेडी लौ जलने पर , बेलेट यूनिट देख ध्यान लगायें .
सच्चे मन से चिंतन मनन कर , मत पुष्प अर्पित करने बटन दबायें .
मत पर्ची के दर्शन से आश्वस्त हो , लंबी बीप सी शंखनाद सुन पायें  .
सफल हुयी “दीप”  मतपूजा , हर्ष हर्ष सब संग घर वापस आयें .
अवश्य ही सब मनोकामना पूर्ण होगी ,अच्छे जनसेवकअवतरित हो जायें  .
लोक तंत्र का यह पर्व मनायें , अपने मत का पुष्प अवश्य चढ़ायें . 

मंगलवार, 2 अप्रैल 2019

E-commerce Website #uniqedeal (https://www.uniqedeal.com) #IsFake.

E-commerce Website #uniqedeal (https://www.uniqedeal.com#IsFake.

आदरणीय महानुभाव / दोस्तों ,
मैंने 22 मार्च 2019 को e -commerce site https://www.uniqedeal.com में order no 21273 से एक samsung galaxy m20 स्मार्ट फोन बुक किया , और ऑनलाइन एडवांस्ड पेमेंट Rs 12499 /- UPI से किया। स्मार्ट फोन बुक किये हुए एक सप्ताह से अधिक दिन हो चुके है किन्तु आज दिनांक तक मुझे फ़ोन प्राप्त नहीं हुआ है। जबकि 3 से 4 दिन में संभावित डेलिवरी बतायी गयी थी। Instant Cash Back भी आज दिनांक तक प्राप्त नहीं हुआ है। जब मैं हेल्पलाइन नंबर TOLL FREE  1800 12336 9852 पर कॉल किया तो वह लग ही नहीं रहा है। E mail id customercare@uniqedeal.com पर मेल करने पर कोई रिप्लाई नहीं मिल रहा है।
वेबसाइट https://www.uniqedeal.com के Track order पर सिर्फ मैसेज " Order #21273 was placed on March 25, 2019 and is currently Waiting for Dispatch." डिस्प्ले हो रहा है। साइट पर रजिस्टर पर होकर id एवं password सेट किया था। किन्तु उससे लॉगिन करने पर एरर आ रही है।
कृपया इस issue को solve करने हेतु कोई सुझाव हो तो सादर आमंत्रित है। साथ ही यदि यह वेबसाइट https://www.uniqedeal.com फेक और फर्जी है तो अन्य दोस्तों को इसके बारे में आगाह और सावधान करने की कृपा करें।
बहुत धन्यवाद।

एक दूजे के लिये #चांद से !

Image Google saabhar. एक दूजे के लिये #चांद से यह दुआ है ता उम्र , हो पल पल सुकून का और हर पल शुभ #शगुन । हो न कोई गलतफहमी न कोई उलझन, शांत ...