फ़ॉलोअर

मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020

जब #पल पल बढ़ती है #रात #घनेरी सी !


जब पल पल बढ़ती है रात घनेरी सी ,
तब बिछती है बिसात अंधेरों की ।
लौट आते है सब अपने आशियाने को,
पथिक ढूंढ़ते है ठिकाने रात बिताने को,
लिये मन में आस नये सबेरे की ,
बस गुजर जाएगी रात ये घनेरी सी ।

पल पल बढ़ती रात घनेरी सी ,
तब होती है दुनिया आबाद बेजारों  की ।
सजते  है  मयखाने दिल  बहलाने को,
छलकते  है जाम गम भुलाने को ,
हसरतें भरती  है उड़ान तूफानी प्याली की,
सहला रही है दिलों के जज्बात रात घनेरी सी ।

जब पल पल बढ़ती रात घनेरी सी ,
तब होती  है आबाद दुनिया लुटेरों की ।
दुबक जाते है लोग घरों में महफूज हो जाने को ,
निकलते है जुल्म के  शैतान उत्पात मचाने को ,
लो बढ़ने लगी है हलचल पुरानी हवेली की ,
गहरा रही है कितने राज ये रात घनेरी सी  ।

जब पल पल बढ़ती रात घनेरी सी ,
सड़क किनारे लगती सेज मजदूरों की ।
बन जाती है सराय एक रात सो जाने को ,
थमते है कदम दिनभर की थकान मिटाने को ,
यूं ही कटती  है रात जैसे दुल्हन नवेली की,
मिलती है चांदनी से बिंदास रात घनेरी सी l

शनिवार, 1 फ़रवरी 2020

वो #दिल को बड़े ही #अच्छे लगते हैं !



वो दिल को बड़े ही अच्छे लगते हैं ,
उनके ही ख्वाब आंखों में पलते हैं ।
अब तो उनसे हाले दिल बयां करने की,
कोशिश में कई लम्हे यूं ही निकलते हैं ।

लगता है वो इस बात से बेखबर लगते हैं
कि कोई उन पर किस कदर मरते हैं ।
कुछ मुस्कुराहटों की खैरात लुटाकर ,
चंद लम्हों में ही अपनी गली निकलते हैं ।

खुदा जाने किस रोज़ वो पिघलते हैं ,
कब अरमान उनके दिल में मचलते हैं ।
इस कदर उनकी बेरुखी के आलम ,
अब इस दिल को बहुत ही खलते हैं ।

अब थोड़ा इस दीवानगी से संभलते है,
उनकी ख्वाहिशों पर न खलल बनते हैं ।
जरूरी नहीं की जो मेरे अपने ख्वाब है
वहीं उनके दिल में भी पलते है ।

वो दिल को बड़े ही अच्छे लगते हैं ,
उनके ही ख्वाब आंखों में पलते हैं ।

#आंगन की छत है !

  #आंगन की छत है , #रस्सी की एक डोर, बांध रखी है उसे , किसी कौने की ओर। #नारियल की #नट्टी बंधी और एक पात्र #चौकोर , एक में भरा पानी , एक में...