फ़ॉलोअर

सोमवार, 24 अक्तूबर 2022

मां लक्ष्मी का ऐसा आशीर्वाद हुआ ।

#अन्धकार सब समाप्त हुआ ,

सब दुखों का नाश हुआ ,

सुख समृद्धि का वास हुआ ,

मां #लक्ष्मी का ऐसा #आशीर्वाद हुआ।


आसान सब काज हुआ ,

जरूरतें अब बची कहां ,

बिन मांगे सब यूं ही मिला ,

मां लक्ष्मी का ऐसा आशीर्वाद हुआ ।


सबने हाथों हाथ लिया ,

सब अपनों का खास हुआ ,

सारा जग मेरे साथ हुआ ,

मां लक्ष्मी का ऐसा आशीर्वाद हुआ ।


वैभव का आकाश छुआ ,

ऐश्वर्य से जीवन खास हुआ ,

खुशियों का प्रकाश हुआ ,

मां लक्ष्मी का ऐसा आशीर्वाद हुआ ।


मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हम सब पर सदा बना रहे ।

शुभ और मंगलमय दीपावली । 

रविवार, 16 अक्तूबर 2022

नज़रें हटे नहीं जरा भी #लक्ष्य से ।

इमेज गूगल साभार 


जुटा कर मन पूरे पक्ष से ,

हर क्षमता और हर दक्ष से ,

जब तक सधे नहीं एक टक से,

नज़रें हटे नहीं जरा भी #लक्ष्य से ।


निकल सुविधाओं के कक्ष से,

बचकर बुरी बातों के पथभ्रष्ट से ,

स्वबल और साहस ले सहस्त्र से ,

हर बाधायें दूर करें अपने लक्ष्य से ।


स्थितियां का सामना हो समझ से ,

कितनी कठिनाइयां हो या कष्ट से ,

होकर दूर गलतफहमियां और गफलत से ,

रखें अटकायें आंखें अपने लक्ष्य से । 


गर झुका कर सर बड़ी अदब से ,

झोंक दी ताकत अपनी तरफ से ,

देगी सृष्टि भी साथ सारी शिद्दत से ,

#सफलता सजाएगी सेहरा लक्ष्य से ।

सोमवार, 3 अक्तूबर 2022

रावण को जब आग लगाई !

इमेज गूगल साभार


किसी को था यह नहीं पसंद ,

कि बुराइयां जिये और दिन चंद ,

सबने उसका एक पुतला बनाया ,

रावण का उसको रूप धराया ,

सब एकत्रित हुये एक रात ,

वह थी दशहरा के दिन की बात ।


अच्छाइयां रूप धरकर आई ,

राम लक्ष्मण बन दो भाई ,

लेकर हाथ में धनुष बाण ,

बाणों का कर अनुसंधान ,

रावण को जब आग लगाई ,

धूं धूं कर जल गई बुराई ।


गूंजा राम लक्ष्मण का जयकारा ,

रावण को तो खूब लताड़ा ,

हां यूं अच्छाई की जीत हुई ,

और बुराईयों ने दुर्गति सही,

सबके मन में खुशी समाई ,

सबने कहा खत्म हुई बुराई ।


💐💐दशहरा के पावन पर्व की 

अनेकों शुभ और मंगलकारी बधाइयां । 💐💐

💐🙏जय माता दी , जय #सियारामजी की 🙏💐

#आंगन की छत है !

  #आंगन की छत है , #रस्सी की एक डोर, बांध रखी है उसे , किसी कौने की ओर। #नारियल की #नट्टी बंधी और एक पात्र #चौकोर , एक में भरा पानी , एक में...