फ़ॉलोअर

शनिवार, 22 नवंबर 2025

साथ तेरा लगे ऐसा !

 


साथ तेरा लगे ऐसा

जैसे प्रभु की है  कृपा .

 

मेरी दुनिया हुई

ख़ुशी के काबिल है

भटकती लहरों को

जैसे मिला साहिल है

सुकून में है अब तो

वक्त का हर लम्हा .

 

उदासी के बादल

अब हुये धूमिल है

चाँद सितारों सी

सजी महफ़िल है

अहसास में है अब तो

प्यारा सा लम्हा .

 

राह में अब तक

न हुई मुश्किल है

चाहा  था जो वो

हुआ हासिल है

जिन्दगी से हमें अब

करने को रहा न गिला .

 

साथ तेरा लगे ऐसा

जैसे प्रभु की है  कृपा .


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Clickhere to comment in hindi

साथ तेरा लगे ऐसा !

  साथ तेरा लगे ऐसा जैसे प्रभु की है   कृपा .   मेरी दुनिया हुई ख़ुशी के काबिल है भटकती लहरों को जैसे मिला साहिल है सुकून में है...