फ़ॉलोअर

बुधवार, 22 अप्रैल 2020

नजाने किसके #आस्तीन में #कोरोना छुपा पाओगे !


अगर करते हो अपनों से प्यार ,
तो मत घर से बाहर निकलो यार  .
.
गर तुम घर से बाहर जाओगे ,
कितनों के सम्पर्क में आओगे .
न जाने किस के आस्तीन में ,
यह दरिंदा कोरोना छुपा पाओगे .
लिपट जायेगा मौका मिलते ही तुमसे ,
अनजाने ही साथ घर तक ले आओगे .
जब शुरु होगा संक्रमण का सिलसिला
तो खुद को इसकी उलझन में पाओगे .  
फिर होंगे अपने इसकी गिरफ्त में ,
फिर गली, मोहल्ला,शहर को शिकार बनवाओगे.
पहले झेलेगा परिवार गलती की सजा,
धीरे धीर सारे शहर की लुटिया डुबाओगे .
कितना भयानक है यह सपना ,
इस सपने को सच तो नहीं करवाओगे .
.
अगर करते हो अपनों से प्यार ,
तो मत घर से बाहर निकलो यार  . 

रविवार, 19 अप्रैल 2020

#कोरोना ...#तालाबंदी .. रहें घर में ..बदले अवसर में .



हरायें #कोरोना को रहकर घर में ,
#तालाबंदी को बदले  अवसर में .
.
बाहर निकलने में लगी हुयी है पाबंदी ,
घर में जमी  हुयी है सबकी आसंदी  
समय गुजरे स्‍नेह और आदर में ,
सभी रिश्ते बंधे रहे स्‍नेह बंधन में  .
.
न दोस्तों संग बाहर जाने की मजबूरी,
न ही घरवालो के बाहरी काम जरूरी ,
बहुत समय मिला है अब दिनभर में ,
मन लगा लें अध्ययन अध्यापन में  .
.
संगीत सुधा से  निभालें  कुछ यारी ,
वाद्ययंत्रों और गीतों से सजायें  क्यारी ,
थोड़े गोते लगायें  संगीत के सागर में
चार चांद सजायें  जीवन के सरगम में .
.
बैठे बैठे न मिले आलस्य को आजादी ,
देह  को न घेरे कोई और भी व्याधि ,
व्यायाम , ध्यान, प्राणायाम करें घर में ,
निरोग और सुकुन बसे तन मन में .
.
उन लोगों को पड़े हुये हैं खाने के बांदे ,
बंद हुये हैं जिनके रोजगार और धंधे ,
सुखी हो सभी विपत्ति के इस मंजर में ,
आओ हाथ बटाये इस पुण्य कर्म में .
.
हरायें कोरोना को रहकर घर में ,
तालाबंदी को बदले  अवसर में .

गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

कोरोना बीमारी से संबंधित बहुतायत प्रयोगअंग्रेजी शब्दों के हिंदी मायने !

आदरणीय मित्रों ,
वर्तमान में कोविड 19 का संक्रमण सम्पूर्ण विश्व
में कहर ढा रहा है उसके बढ़ते प्रभाव और बचाव की
चर्चा विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हो रही है । इनमें बहुत से
अंग्रेजी शब्दों का प्रयोग बहुतायत हो रहा है । आइए इनके
हिंदी अर्थ जानने का प्रयास करते है , जिससे संभवतः हम हिंदी भाषी को इस बीमारी को समझने और संभलने में आसानी होगी ।
COVID19
COrona (कोरोना) -लैटिन शब्द Crown अर्थात ताज या मुकुट
VIrus (वायरस )- विषाणु , Disease (डिजीज) - बीमारी
19 (नाइनटीन) - सन 2019 में इस बीमारी का पहला रोगी मिला
Lockdown( लॉकडाउन)- तालाबंदी
Social distancing (सोशल डिसटेंसिंग ) - सामाजिक दूरी
Quarantine (क़्वारनटाइन) - पृथकवास , Mask (मास्क) - मुखौटा
Senitization (सेनीटाईजेसन) - शुद्धिकरण
Ventilator ( वेंटिलेटर ) - सांस(श्वास) यंत्र
Isolation (आइसोलेशन) - एकांत या अलगाव
Symptom (सिम्टम्स ) – लक्षण , Droplets (ड्रोपलेट्स) - बूंदें
Senitizer(सेनिटाइज़र) - स्वच्छकारी ( प्रक्षालक)
HotSpot ( हॉट स्पॉट ) - संवेदनशील जगह
Immunity Power ( इम्युनिटी पॉवर )- रोग प्रतिरोधक क्षमता
Incubation Period ( इनक्युबेसन पीरियड ) - उभारकाल / उदभवनकाल ( संक्रमित के संपर्क में आने से लेकर लक्षणों को दिखने में लगा समय )
Epidemic (एपिडेमिक )- एक क्षेत्र विशेष तक सीमित रहने वाली बीमारी
Pandemic ( पेंडेमिक) - एक देश से दूसरे देश तक ते़जी से फैलने वाली बीमारी
Respiratory( रेस्पिरेटोरि) - श्वास प्रश्वास संबंधी
Hydroxychloroquine (एचसीक्यु)
(हाइड्रोक्सिक्लोरोक्वीन)
कोरोना बीमारी के उपचार में प्रयोग की जाने वाली दवाओं में सबसे चर्चित दवा . जिसकी मांग विश्व के कई देशों द्वारा की जा रही है . भारत देश में मलेरिया के उपचार हेतु इस दवा का सबसे अधिक उत्पादन किया जाता है.
Cough, Fever, tiredness , breathing difficulty
( कफ ,फीवर, टायर्ड नेस ,ब्रीदींग डिफिकल्टि )
खाँसी , बुखार , थकान और श्वास लेने में तकलीफ कोरोना के प्रारंभिक लक्षण है .
( प्रेरणा एवं स्रोत - साभार श्रीमान डॉ वेदप्रकाश वैदिक जी का आलेख एवं गूगल )

रविवार, 5 अप्रैल 2020

आज #शाम मेरा भी होगा एक #दीप जला .



चित्र google साभार

सफाई,स्वास्थ,सुरक्षा और प्रशासन व्यवस्था ,
कोरोना की लड़ाई के ये सब योद्धा ,
जो भूलकर सब कर रहें दिन रात सेवा ,
इनकी सेवा और समर्पण को सर नवां ,
आज शाम मेरा भी होगा एक दीप जला .
.
सभी देशवासियों के सहयोग और एकता ,
जो सबकी भलाई में घर में है रुका ,
जो कोरोना की लडाई में संबल बना ,
इनके संयम और समर्पण को सर नवां ,
आज शाम मेरा भी होगा एक दीप जला .

#आंगन की छत है !

  #आंगन की छत है , #रस्सी की एक डोर, बांध रखी है उसे , किसी कौने की ओर। #नारियल की #नट्टी बंधी और एक पात्र #चौकोर , एक में भरा पानी , एक में...