फ़ॉलोअर

गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

कोरोना बीमारी से संबंधित बहुतायत प्रयोगअंग्रेजी शब्दों के हिंदी मायने !

आदरणीय मित्रों ,
वर्तमान में कोविड 19 का संक्रमण सम्पूर्ण विश्व
में कहर ढा रहा है उसके बढ़ते प्रभाव और बचाव की
चर्चा विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हो रही है । इनमें बहुत से
अंग्रेजी शब्दों का प्रयोग बहुतायत हो रहा है । आइए इनके
हिंदी अर्थ जानने का प्रयास करते है , जिससे संभवतः हम हिंदी भाषी को इस बीमारी को समझने और संभलने में आसानी होगी ।
COVID19
COrona (कोरोना) -लैटिन शब्द Crown अर्थात ताज या मुकुट
VIrus (वायरस )- विषाणु , Disease (डिजीज) - बीमारी
19 (नाइनटीन) - सन 2019 में इस बीमारी का पहला रोगी मिला
Lockdown( लॉकडाउन)- तालाबंदी
Social distancing (सोशल डिसटेंसिंग ) - सामाजिक दूरी
Quarantine (क़्वारनटाइन) - पृथकवास , Mask (मास्क) - मुखौटा
Senitization (सेनीटाईजेसन) - शुद्धिकरण
Ventilator ( वेंटिलेटर ) - सांस(श्वास) यंत्र
Isolation (आइसोलेशन) - एकांत या अलगाव
Symptom (सिम्टम्स ) – लक्षण , Droplets (ड्रोपलेट्स) - बूंदें
Senitizer(सेनिटाइज़र) - स्वच्छकारी ( प्रक्षालक)
HotSpot ( हॉट स्पॉट ) - संवेदनशील जगह
Immunity Power ( इम्युनिटी पॉवर )- रोग प्रतिरोधक क्षमता
Incubation Period ( इनक्युबेसन पीरियड ) - उभारकाल / उदभवनकाल ( संक्रमित के संपर्क में आने से लेकर लक्षणों को दिखने में लगा समय )
Epidemic (एपिडेमिक )- एक क्षेत्र विशेष तक सीमित रहने वाली बीमारी
Pandemic ( पेंडेमिक) - एक देश से दूसरे देश तक ते़जी से फैलने वाली बीमारी
Respiratory( रेस्पिरेटोरि) - श्वास प्रश्वास संबंधी
Hydroxychloroquine (एचसीक्यु)
(हाइड्रोक्सिक्लोरोक्वीन)
कोरोना बीमारी के उपचार में प्रयोग की जाने वाली दवाओं में सबसे चर्चित दवा . जिसकी मांग विश्व के कई देशों द्वारा की जा रही है . भारत देश में मलेरिया के उपचार हेतु इस दवा का सबसे अधिक उत्पादन किया जाता है.
Cough, Fever, tiredness , breathing difficulty
( कफ ,फीवर, टायर्ड नेस ,ब्रीदींग डिफिकल्टि )
खाँसी , बुखार , थकान और श्वास लेने में तकलीफ कोरोना के प्रारंभिक लक्षण है .
( प्रेरणा एवं स्रोत - साभार श्रीमान डॉ वेदप्रकाश वैदिक जी का आलेख एवं गूगल )

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Clickhere to comment in hindi

#आंगन की छत है !

  #आंगन की छत है , #रस्सी की एक डोर, बांध रखी है उसे , किसी कौने की ओर। #नारियल की #नट्टी बंधी और एक पात्र #चौकोर , एक में भरा पानी , एक में...