फ़ॉलोअर

शनिवार, 28 अगस्त 2021

यूँ देखकर हमको क्यूँ #किनारा कर लिया !


यूँ   देखकर हमको क्यूँ किनारा कर लिया ,

मन को बेघर कर क्यूँ बंजारा कर दिया ,

पलकों से नींदों को नौ दो ग्यारह कर दिया ,

होठों की हंसी पर भी एक ताला जड़ दिया ।

 

सुबह सबेरे  मॉर्निंग वॉक में वो आपकी एक झलक ,

ठंडी हवायें और उस पर आपकी साँसों की महक ,

हमारे तुम्हारे कदमों के साथ चलती थी एक सड़क ,

राहों को  बदलकर शुभ प्रभातों से बेसहारा कर दिया ।

 

फेसबुक की हर पोस्ट पर करते थे लाइक ,

सेल्फी भी  खींचकर करते  थे शेयर डे-नाइट ,

मोबाइल पर चैट की कुछ कम न  थी  डाइट ,

यूँ  वर्चुअल सौगातों का क्यूँ बंद खजाना कर दिया ।

 

जब छत पर सूखे कपड़े उठाने की होती थी भनक ,

तब पतंगों के साथ हमारी भी हो जाती थी धमक ,

फिर नभ के उड़ते पंछियों को निहारती थी चारों पलक ,

पर अचानक डूबते सूरज सा क्यूँ नजारा कर दिया ।

 

यूँ   देखकर हमको क्यूँ किनारा कर लिया ,

मन को बेघर कर आवारा कर दिया ,

पलकों से नींदों को नौ दो ग्यारह कर दिया ,

होठों की हंसी पर भी एक ताला जड़ दिया ।

                                         ***दीप***


रविवार, 15 अगस्त 2021

थोड़ा लिया पर सब कुछ दिया !

 


थोड़ा लिया पर सब कुछ दिया ,

ऐसा है भारत Great .

  

धरा मिली , आसमान मिला ,

और  रहने को मिला Space .

 

 धन मिला , सामान  मिला ,

 और मिला सुविधाओं का Stack  .

 

शिक्षा मिली , सूचना मिली,   

और मिला Knowledge  

 

स्वास्थ्य मिला , सुरक्षा मिली

और मिला जीवन Safe .  

 

तकनीक मिली , विज्ञान मिला ,

और जीवन में बढ़ा Ease .

 

सम्मान मिला , अभिमान  मिला ,

और मिला happyness.

  

थोड़ा लिया पर सब कुछ दिया ,

ऐसा है भारत Great .

 

जय हिन्द ,जय भारत ।

हैप्पी इंडिपेंडेंस डे ।

मंगलवार, 3 अगस्त 2021

कर खुद को कौशलमंद इतना !

 


कर खुद को कौशलमंद इतना ,

तकनीकी ज्ञान का पहनकर चस्मा ,

प्रशिक्षण लें कौशल बढ़ाने के लिए ,

हाथों को मिले नये हुनर की क्षमता ।


कर खुद को कौशलमंद इतना ,

सीख कर मेहनत की आग में तपना,

बन जा शागिर्द हुनर बढ़ाने के लिए ,

कौशल को मिलेगी परिपक्वता ।


बना खुद को असरमंद इतना ,

हर काम को पड़े तुमसे ही वास्ता , 

करें हर काम अनुभव पाने के लिए ,

हाथों में आयेगी  प्रवीणता । 


बना खुद को कौशलमंद इतना ,

बेगारी को भी क़दमों में पड़े झुकना ,

मचेगी होड़  तुम्हे आजमाने के लिए , 

अवसरों की बढ़ जाएगी प्रचुरता ।


बना खुद को कौशलमंद इतना ,

जोड़कर कौशल विकास से  रिश्ता । 


बहती नदी मध्य एक #पत्थर !

ढूंढते हैं #पेड़ों की छांव , पंछी , #नदियां और तालाब ठंडी ठंडी हवा का बहाव , आसमां का जहां #धरती पर झुकाव । बहती नदी मध्य एक #पत्थर , बैठ गय...