फ़ॉलोअर

बुधवार, 20 मार्च 2019

कुछ इस तरह से होली# मना# लें !



कुछ इस तरह से होली मना लें , खुशियों के रंगों से मह्फिल सजा लें ॥
थोड़ी मस्ती थोड़ी शरारत , अपनों संग धूम और धमाल मचा लें .
नीला पीला हरा लाल गुलाबी , कुछ गुलाल और कुछ रंग लगा लें .
कुछ इस तरह से होली मना लें.........................
छुपते छिपाते कुछ शरमाते लोगों को , घर से जरा बाहर निकालें .  
चाहे इनकार करे चाहे इकरार , रंग लगा जबरन इनको सता लें .
कुछ इस तरह से होली मना लें.........................
मीठी गुजिया और मीठी  मठरी, भंग भरी थोड़ी मिठाई भी खा लें .
हँसते गाते और ठ्हाके लगा के , कदम उठा  ठुमका भी लगा लें .   
कुछ इस तरह से होली मना लें.........................
भूलकर सारे शिकवे और गिले ,दोस्ती का रंग भरा हाथ बढ़ा लें .    
तिलक लगा और गले लगाकर , अपने सभी  रुठो को मना लें .
कुछ इस तरह से होली मना लें.........................
मलकर गुलाल और तिलक लगा , आओ सूखी होली मना लें .
गीले रंगों का छोड़ कर मोह , आओ थोड़ा पानी भी बचा लें .
कुछ इस तरह से होली मना लें.........................
न आँखों को हो कोइ नुकसान ,थोड़ा त्वचा को भी बचा लें .
नशे और हुड़दंग से हो दूर , आओ शुभ सुरक्षित होली मना लें .  
कुछ इस तरह से होली मना लें , खुशियों के रंगों से मह्फिल सजा लें ॥  

होली के पावन पर्व की रंग बिरंगी हार्दिक शुभकामनाये एवं बधाईयाँ .

#आंगन की छत है !

  #आंगन की छत है , #रस्सी की एक डोर, बांध रखी है उसे , किसी कौने की ओर। #नारियल की #नट्टी बंधी और एक पात्र #चौकोर , एक में भरा पानी , एक में...