फ़ॉलोअर

शनिवार, 7 सितंबर 2024

जय जय श्री #गणेश !


जय जय श्री #गणेश ,

करें प्रभु गृह प्रवेश,

सुख #समृद्धि से जीवन भरो

मिटाओ सारे #कलेश ।


जय जय श्री गणेश ,

सूत श्री गौरी गणेश,

रिद्धि सिद्धि संग पधारकर,

दो शुभ लाभ संकेत ।


जय जय श्री गणेश ,

पूजन में #प्रथमेश,

नाम जो लेकर शुरू करें,

हो काज "दीप" सब श्रेष्ठ ।


जय जय श्री गणेश,

कृपा सिंधु परमेश,

शरण में है हम सब आपकी,

बरसाओ सदा कृपा मेघ।


💐🙏श्री गणेश चतुर्थी की अनंत शुभकामनाएं । 💐🙏

सोमवार, 2 सितंबर 2024

बनकर #कौशल वीर , बदले अपनी #तकदीर ।



बनकर #कौशल वीर ,

बदले अपनी #तकदीर ।


करने रोजगार की पढ़ाई,

तकनीकी शिक्षा से रिश्ता जोड़े भाई ,

तकनीक ज्ञान और कौशल पाकर,

बदले  ज्ञान की तासीर ।


औजार उपकरण चलाना सीखें ,

कल पुर्जों को बनाना सीखें ,

मशीनों को बार बार चलाकर ,

बने निपुण और कुशल "दीप" प्रवीर ।


हो जायेंगे आत्मनिर्भर ,

स्व रोजगार की ओर होंगे अग्रसर,

रोजगार के भी सजेंगे अवसर ,

बन जायेंगे अपने भाग्य वजीर ।


बनकर कौशल वीर ,

बदले अपनी तकदीर ।

#कुंभ का शुभ स्नान ।

  भाग्य का #उदय है जीवन का है उत्थान #मोक्ष का पावन द्वार है #कुंभ का शुभ स्नान । #गंगा जमुना सरस्वती #संगम का है धाम #पापों से #मुक्ति मिले...