आनंद हो मस्ती हो
मनोकामनाओं की तृप्ति हो
ईश्वर की सरपरस्ती में
खुशियों की अपनी बस्ती हो।
सुकून का किनारा हो
उम्मीदों का चमकता तारा हो
शीतल पवन का बयारा हो
सदा ऐसी जीवन धारा हो ।
हर मुश्किल का हल हो
इरादा इतना अटल हो कि
सब आपदा विफल हो
और सफलता का सदा फल हो ।
शुभकामनाओं से भरा दामन हो ,
बधाईयों का सदा आगमन हो ,
उत्सवों के ढेरों आयोजन हो ,
खुशियों से भरा ये जीवन हो .
नए वर्ष का ऐसा आगमन हो ।
नए वर्ष का ऐसा आगमन हो ।
नव वर्ष की बहुत शुभकामनाएं एवं बधाइयां ।
