फ़ॉलोअर

शनिवार, 24 जनवरी 2026

देश मेरा सरताज है बना .

बड़ी देश की शान है

महान है बड़ा

गौरव और सम्मान से

देश मेरा सरताज है बना .

 

नीला आसमान है

हरी है वसुंधरा

बिखरा वैभव देश में

सोना सा खरा .

 

पराक्रम का उफान है

परिश्रम साथ सदा

मेहनत और पसीने से

देश लिख रहा गाथा .

 

समृद्ध अब विज्ञान है

तकनीक है ज्यादा

समृद्धि और विकास की

देश पाया नई दिशा .

 

जन जन में गुमान है

हर मन में मान बड़ा

गौरव और स्वाभिमान से

सबका चमका है माथा  .

 

बड़ी देश की शान है

महान है बड़ा

गौरव और सम्मान से

देश मेरा सरताज है बना .

 

गणतंत्र दिवस की अनेकों अनके शुभकामनाएं .

जय हिन्द जय भारत , वन्दे मातरम . 

देश मेरा सरताज है बना .

बड़ी देश की शान है महान है बड़ा गौरव और सम्मान से देश मेरा सरताज है बना .   नीला आसमान है हरी है वसुंधरा बिखरा वैभव देश में सो...