फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 27 जुलाई 2018

तब जरुरी# है गुरु# का मार्गदर्शन# !

तब जरुरी# है गुरु# का मार्गदर्शन# ।

कुछ भी कर गुजरने का है दम ।
पर इंतजार का नही है संयम ।
जैसे ही उठाया कोई कदम ।
चाहा झट मिल जाये प्रतिफल ।
जब हक में नही रहता करम ।
असफलता हो जाती असहन ।
टूटने लगता है सपनों का भ्रम ।
मायूसी का छा जाता है तम ।
तब जरुरी है गुरु का मार्गदर्शन ।
जो दूर करे मन का सारा वहम ।
अँधेरे जीवन को कर दे रोशन ।

समस्त पूज्यनीय गुरुओं को समर्पित ।।
जय गुरुदेव ।।।

जल उठे हैं घर घर दीप !

  जल उठे हैं   घर घर दीप रात्री अमावस्या माह कार्तिक । जल उठे हैं   घर घर दीप रात्री अमावस्या माह कार्तिक ।   समुद्र मंथन से रतनों...