फ़ॉलोअर

शनिवार, 25 जनवरी 2025

कि #हासिल है हमें #हिंदुस्तान की #सरजमी ।

Image Google Sabhar

हम है
किस्मत के बड़े धनी
कि हासिल है हमें
हिंदुस्तान की सरजमी ।


परिश्रम के पसीने से
जहां देह है दहकती
सफलता के सितारों से
जहां जिंदगियां है चमकती
हर हिंदुस्तानी हृदय की
बड़ी विस्तृत है गली ।


निभाते है लोग यहां पर
वसुधैव कुटुंबकम् संस्कृति
कृष्ण और सुदामा सी
विख्यात है यहां दोस्ती
वचन निभाने में तो
प्राणों की भी दे जाते है बलि ।


चांद पर भी देश की
दस्तक है हो चुकी
सूरज के तापमान पर भी
इबारत है नई लिखी
हिंदुस्तान की तो अब
ख्याति है बड़ी इतनी
कि विश्व के सारी निगाहें
हम हिंदुस्तानी पर ही आ टिकी ।


हम है किस्मत के
बड़े धनी
कि हासिल है हमें
हिंदुस्तान की सरजमी ।

गणतंत्र की बहुत शुभकामनायें एवं बधाइयाँ । 
जय हिन्द जय भारत । 

 

1 टिप्पणी:

Clickhere to comment in hindi

कि #हासिल है हमें #हिंदुस्तान की #सरजमी ।

Image Google Sabhar हम है किस्मत के बड़े धनी कि हासिल है हमें हिंदुस्तान की सरजमी । परिश्रम के पसीने से जहां देह है दहकती सफलता के सितारों स...