फ़ॉलोअर

गुरुवार, 24 जनवरी 2019

पानी# से चला दी कार# !


अक्सर यह देखने में आता है की हर अभिनव प्रयोग और नए आविष्कार के विदेश में ही होने की खबर समाचार पत्रों में बड़े तामझाम के साथ छपती है , जिससे ऐसा लगता है की वहां के लोग बड़े प्रतिभाशाली है और हमारे यहां के नहीं ।
दोस्तों आज 22/01/19 के दैनिक भास्कर में सूरत के इंजीनियर श्री पुरुषोत्तम जी द्वारा पानी से कार चलाने की खबर छपी है । वह भी अंदर के पृष्ठ में । यही खबर यदि विदेश से होती तो बड़े तामझाम के साथ प्रथम पृष्ठ में मुख्य खबर बनती ।
नृत्य और संगीत कला की प्रतिभाओं को प्रदर्शन और प्रोत्साहित करने के लिए संचार मीडिया जैसे टेलीविज़न में पर्याप्त मंच उपलब्ध है , किन्तु विज्ञान और अन्य क्षेत्र की प्रतिभाओं के लिए कोई उचित मंच प्रतीत नही होता है ।
जो भी हो यदि यह खबर सही है तो इसे ज्यादा से ज्यादा प्रसारित और प्रचारित किया जाए , ताकि इस तरह के अभिनव प्रयोग करने वाली प्रतिभाओं का उत्साह वर्धन हो और उन्हें उनके इन प्रयासों के लिए प्रसिद्धि और सम्मान मिल सके साथ ही दूसरे प्रतिभाशाली लोग भी ऐसे अभिनव प्रयोग करने हेतु प्रेरित हो सके ।
 धन्यवाद ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Clickhere to comment in hindi

एक दूजे के लिये #चांद से !

Image Google saabhar. एक दूजे के लिये #चांद से यह दुआ है ता उम्र , हो पल पल सुकून का और हर पल शुभ #शगुन । हो न कोई गलतफहमी न कोई उलझन, शांत ...