है पथ पग पग पर पथरीले ,
होती आंख मिचोली अनायास है ,
कभी दूर तो कभी तू लगती पास है ,
न मिलने पर हो जाते है उदास है ,
फिर भी करते बार बार प्रयास है ,
सच से साकार सपनों से सिलसिले ,
चुभते कम है पथ पग पग पर पथरीले,
श्रम के तप से तपता ताप है ,
अग्नि परीक्षा की बेदी हुई राख है ,
सभी बाधायें जलकर ख़ाक है ,
किन्तु परन्तु की दुविधा समाप्त है ,
घटि घनघोर घटायें आसमां है नीले
नहीं लगते पथ पग पग पर पथरीले,
अब तो मुट्ठी में मचलेंगी मंजिले ,
अभी तो दूर है मंजिले।
होती आंख मिचोली अनायास है ,
कभी दूर तो कभी तू लगती पास है ,
न मिलने पर हो जाते है उदास है ,
फिर भी करते बार बार प्रयास है ,
सच से साकार सपनों से सिलसिले ,
चुभते कम है पथ पग पग पर पथरीले,
अब दूर न होगी मंजिले।
श्रम के तप से तपता ताप है ,
अग्नि परीक्षा की बेदी हुई राख है ,
सभी बाधायें जलकर ख़ाक है ,
किन्तु परन्तु की दुविधा समाप्त है ,
घटि घनघोर घटायें आसमां है नीले
नहीं लगते पथ पग पग पर पथरीले,
अब तो मुट्ठी में मचलेंगी मंजिले ,
अब दूर न होगी मंजिले।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Clickhere to comment in hindi