फ़ॉलोअर

शनिवार, 5 फ़रवरी 2022

वो #मशहूर कर गए !

 

इमेज गूगल साभार

वो #मशहूर कर गए ,

मुझे #बदनाम करते करते ।

यूं जुबान पर चढ़ गए ,

उनके हर जिक्र में पलते पलते ।


एक सुकून सा पाते हैं वो ,

जब करते हैं बुराई मेरे नाम की ,

यूं ही मरहम बन गये हम ,

उनकी नफरतों में जलते जलते ।


चमक उठती है आंखें उनकी ,

जब करते हैं तमन्ना मेरे नाकाम की ,

यूं ही चिराग बन गये हम ,

उनकी आंखों में खलते खलते ।


उनको नापसंद कुछ मेरी आदतें ,

बनी जरिया राहत और आराम की ,

शुक्र है हमदर्द हो गये हम ,

उनकी नापसंदगी में पलते पलते ।


वो शुक्र गुजार कर गए ,

मुझे बदनाम करते करते ।

हम जुबान पर चढ़ गए ,

उनके हर जिक्र में पलते पलते ।

4 टिप्‍पणियां:

Clickhere to comment in hindi

#फुर्सत मिली न मुझे !

# फुर्सत मिली न मुझे अपने ही काम से लो बीत  गया एक और # साल फिर मेरे # मकान से ।   सोचा था इस साल अरमानों की गलेगी दाल , जीवन...