फ़ॉलोअर

बुधवार, 30 मार्च 2022

चलो कुछ #देशी पेय अपनायें ।



 जब तन को #गरमी सताये ,

गला तर करने को जब मन चाहे।

शीतलता #सेहतभरी पायें ,

चलो कुछ #देशी पेय अपनायें ।


मीठा गन्ने का रस ,

जिस पर पुदीना और अदरक ।

नींबू पानी मसालेदार ,

खट्टा मीठा स्वाद मजेदार ।

आम पना और आम रस ,

रसभरे फलों की जुगत ।

चिकनाहट भरी लस्सी और छाछ,

एक मीठा , एक नमकीन स्वाद ।


विदेशी पेय को हटाकर ,

देशी पेय को अपनाकर ,

गर्मी और लू से बचाकर ,

सेहत और राहत दोनों पायें।

जो खाते है रोज कमाकर ,

उनके रोजगार को बढ़ाकर ,

आत्म निर्भर उनको बनाकर ,

उनके जीवन में खुशियां लायें ।


जब तन को गरमी सताये ,

गला तर करने को जब मन चाहे।

शीतलता सेहतभरी पायें ,

चलो कुछ #देशी पेय अपनायें ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Clickhere to comment in hindi

#फुर्सत मिली न मुझे !

# फुर्सत मिली न मुझे अपने ही काम से लो बीत  गया एक और # साल फिर मेरे # मकान से ।   सोचा था इस साल अरमानों की गलेगी दाल , जीवन...