#होली में न लेना तुम कोई सेल्फी ,
क्योंकि चाहने वालों पर होगी बड़ी क्रुएल्टी ।
जब सबके सामने होगी रियल्टी ,
तो देखने वाला कहेगा हेल्प मी ।
पता नहीं कौन कौन से लगे होंगे रंग ,
उस पर होगी मस्ती और शरारत की भंग ,
जब लोग रंग #गुलाल लगाकर करेंगे तंग ,
तो कहीं चेहरा न बन जाये डिफॉल्टी ।
केश बिखरे और लग रहे थे उद्दंड ,
परिधान भी थे अस्त व्यस्त और बेढंग ,
इतने चढ़े थे रंग फिर भी रूप बेरंग ,
जो देखे कहीं उसके साथ न हो जाए कैसुअल्टी ।
होली में न लेना तुम कोई सेल्फी ,
क्योंकि चाहने वालों पर होगी बड़ी क्रुएल्टी ।
जब सबके सामने होगी रियल्टी ,
तो देखने वाला कहेगा हेल्प मी ।
होली की ढेरों शुभकामनाएं एवं बधाइयां । 🙏🏻💐🙏🏻
जी नमस्ते ,
जवाब देंहटाएंआपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शुक्रवार (१८ -०३ -२०२२ ) को
'होली के प्रिय पर्व पर करते सब अभिमान'(चर्चा अंक-४३७२) पर भी होगी।
आप भी सादर आमंत्रित है।
सादर
आदरणीय मेम जी नमस्ते ,मेरी इस प्रविष्टि् के लिंक को
जवाब देंहटाएं'होली के प्रिय पर्व पर करते सब अभिमान'(चर्चा अंक-४३७२) पर शामिल करने के लिए , बहुत धन्यवाद एवं आभार ।
सादर
सुन्दर रचना... होली की हार्दिक शुभकामनायें
जवाब देंहटाएंबहुत ही सुन्दर, होली की ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई आप सब को। राधे राधे।
जवाब देंहटाएं