फ़ॉलोअर

गुरुवार, 25 सितंबर 2025

#माँ की ऐसी #कृपा हो गयी .

 

इमेज गूगल साभार

माँ की ऐसी  कृपा हो गयी 

सारी विपदा विदा हो गयी .

 

दर्द के जो थे जख़म

सब को मिल गया मरहम

कर माता रानी के स्मरण  

दुखों की दवा  हो गयी .

  

अभावों का रहा न मौसम

हालात रहे न विषम

नित मातारानी का पूजन

सुख की सदा हो गयी ।

  

मात खा रहे है दुश्मन

लहरा रहा है जीत का परचम

माता रानी के छूये है चरण

शतरुओं की अब आपदा हो गयी ।

  

माता रानी बैठी है आसन

भक्त सारे है प्रसन्न

करके माता रानी के दर्शन

दुनिया माँ की दया हो गयी ।

 

माँ की ऐसी  कृपा हो गयी ।

सारी विपदा विदा हो गयी .


रविवार, 14 सितंबर 2025

हिंदी है मेरा अभिमान ।

 

इमेज गूगल साभार

सेतु और संगम है
जिसमें गुजरती संस्कृतियां महान 
सागर और नदियां है 
करते जिसमें भाव सभी स्नान 
सहयोग और समर्पण है 
निहित है जिसमें परोपकार और कल्याण 
विचार , सूचना और ज्ञान का
होता जिसमें अदान प्रदान आसान 
ऐसी प्रभामयी और प्रभावशाली 
हिंदी है मेरा अभिमान ।

है समाहित जिसमें 
आदर और सम्मान 
कल्पना और उपमाओं से 
जो पत्थर में फूंके प्राण 
स्तुति और वंदना से 
जो लाये समीप भगवान 
सुख शांति और खुशियों का
है उपलब्ध जिसमे सारा आख्यान 
ऐसी समृद्ध और सशक्त 
हिंदी है मेरा अभिमान ।

🌷🌷हिंदी दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं ।  🌷🌷

                    ***दीपक कुमार भानरे ***

गुरुवार, 4 सितंबर 2025

रहे जीवन में शुभ लाभ प्रवेश !

रहे जीवन में शुभ लाभ प्रवेश  

बोलो जय जय श्री गणेश .


बाधाओं का न कोई बंधन

रोगों से न कोई सम्बन्ध

सदा स्वस्थ रहे  तनमन

मिट जाते सारे कलेश .

 

रहे जीवन में शुभ लाभ प्रवेश 

बोलो जय जय श्री गणेश .

 

हर मुश्किल के मिलते हल

बिगड़ी बात जाती संभल

बुरा वक्त भी जाता टल

काज न रहते कोई  शेष .

 

रहे जीवन में शुभ लाभ प्रवेश 

बोलो जय जय श्री गणेश .

 

सदा सुख समृद्धि समावेश

रहता खुशियों भरा परिवेश

दिन बन जाता बड़ा विशेष

मन भजता जब श्री गणेश .

मन भजता जब श्री गणेश .

 

रहे जीवन में शुभ लाभ प्रवेश 

बोलो जय जय श्री गणेश .

#माँ की ऐसी #कृपा हो गयी .

  इमेज गूगल साभार माँ की ऐसी    कृपा हो गयी   सारी विपदा विदा हो गयी .   दर्द के जो थे जख़म सब को मिल गया मरहम कर माता रानी के स्मरण    दुखों...