फ़ॉलोअर

गुरुवार, 25 सितंबर 2025

#माँ की ऐसी #कृपा हो गयी .

 

इमेज गूगल साभार

माँ की ऐसी  कृपा हो गयी 

सारी विपदा विदा हो गयी .

 

दर्द के जो थे जख़म

सब को मिल गया मरहम

कर माता रानी के स्मरण  

दुखों की दवा  हो गयी .

  

अभावों का रहा न मौसम

हालात रहे न विषम

नित मातारानी का पूजन

सुख की सदा हो गयी ।

  

मात खा रहे है दुश्मन

लहरा रहा है जीत का परचम

माता रानी के छूये है चरण

शतरुओं की अब आपदा हो गयी ।

  

माता रानी बैठी है आसन

भक्त सारे है प्रसन्न

करके माता रानी के दर्शन

दुनिया माँ की दया हो गयी ।

 

माँ की ऐसी  कृपा हो गयी ।

सारी विपदा विदा हो गयी .


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Clickhere to comment in hindi

साथ तेरा लगे ऐसा !

  साथ तेरा लगे ऐसा जैसे प्रभु की है   कृपा .   मेरी दुनिया हुई ख़ुशी के काबिल है भटकती लहरों को जैसे मिला साहिल है सुकून में है...