फ़ॉलोअर

रविवार, 14 सितंबर 2025

हिंदी है मेरा अभिमान ।

 

इमेज गूगल साभार

सेतु और संगम है
जिसमें गुजरती संस्कृतियां महान 
सागर और नदियां है 
करते जिसमें भाव सभी स्नान 
सहयोग और समर्पण है 
निहित है जिसमें परोपकार और कल्याण 
विचार , सूचना और ज्ञान का
होता जिसमें अदान प्रदान आसान 
ऐसी प्रभामयी और प्रभावशाली 
हिंदी है मेरा अभिमान ।

है समाहित जिसमें 
आदर और सम्मान 
कल्पना और उपमाओं से 
जो पत्थर में फूंके प्राण 
स्तुति और वंदना से 
जो लाये समीप भगवान 
सुख शांति और खुशियों का
है उपलब्ध जिसमे सारा आख्यान 
ऐसी समृद्ध और सशक्त 
हिंदी है मेरा अभिमान ।

🌷🌷हिंदी दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं ।  🌷🌷

                    ***दीपक कुमार भानरे ***

1 टिप्पणी:

Clickhere to comment in hindi

नए वर्ष का ऐसा आगमन हो ।

  आनंद हो मस्ती हो  मनोकामनाओं की तृप्ति हो  ईश्वर की सरपरस्ती में खुशियों की अपनी बस्ती हो। सुकून का किनारा हो  उम्मीदों का चमकता तारा हो श...