जब भिन्न रूपों में गुरुओं का हो वरद हाथ ।
जीवन में लक्ष्यों का है अनंत आकाश ।
जिन्हें बाँहों में समेटने का अथक प्रयास ।
जब भिन्न रूपों में गुरुओं का हो वरद हाथ ।
प्रथम गुरु माता पिता का हो आशीर्वाद ।
दूजा गुरुओं के ज्ञान का हो चिर प्रकाश ।
भाई बहिन व् अपनों की सबक और डांट।
जीवन संगिनी का हर पल साथ व विश्वास ।
दोस्तों व सहकर्मियों का सहयोग भरा साथ ।
हर पल प्रेरणा देती यह प्रकृति अनायास ।
मेरे प्रिय छात्रों की प्रश्न जिज्ञासा का अर्थात ।
सभी के मार्गदर्शन ने जीवन दिया है तराश ।
जीवन को मिला खुशियों का अनंत आकाश ।
सभी गुरुओं को शत शत 'दीप' नमन है आज ।
शिक्षक दिवस की शुभकामनायें एवं बधाइयाँ ।
जीवन में लक्ष्यों का है अनंत आकाश ।
जिन्हें बाँहों में समेटने का अथक प्रयास ।
जब भिन्न रूपों में गुरुओं का हो वरद हाथ ।
प्रथम गुरु माता पिता का हो आशीर्वाद ।
दूजा गुरुओं के ज्ञान का हो चिर प्रकाश ।
भाई बहिन व् अपनों की सबक और डांट।
जीवन संगिनी का हर पल साथ व विश्वास ।
दोस्तों व सहकर्मियों का सहयोग भरा साथ ।
हर पल प्रेरणा देती यह प्रकृति अनायास ।
मेरे प्रिय छात्रों की प्रश्न जिज्ञासा का अर्थात ।
सभी के मार्गदर्शन ने जीवन दिया है तराश ।
जीवन को मिला खुशियों का अनंत आकाश ।
सभी गुरुओं को शत शत 'दीप' नमन है आज ।
शिक्षक दिवस की शुभकामनायें एवं बधाइयाँ ।
सुन्दर
जवाब देंहटाएंब्लॉग बुलेटिन की दिनांक 06/09/2018 की बुलेटिन, कली कली से, भौंरे भौंरों पर मँडराते मिलेंगे - ब्लॉग बुलेटिन “ , मे आप की पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !
जवाब देंहटाएंआदरणीय जोशी सर की बेशकीमती टिप्पणी हेतु बहुत धन्यबाद ।
जवाब देंहटाएंरचना को ब्लॉग बुलेटिन में सम्मिलित करने हेतु बहुत आभार आदरणीय ।
जवाब देंहटाएं